ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: हार्दिक बोले, ईवीएम में गड़बड़ी कर जीती बीजेपी

गुजरात चुनाव के नतीजों के बीच बोले हार्दिक पटेल, जब ATM हैक हो सकता तो EVM क्‍यों नहीं  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ होते ही हार-जीत के मद्देनजर नेताओं ने प्रेस काॅन्फ्रेंस रखी. इसी सिलसिले में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने चुनाव में बीजेपी की जीत पर निशाना साधते हुए इसे ईवीएम की जीत बताया है. हार्दिक ने कहा कि जब एटीएम हैक हो सकता है तो ईवीएम क्यों नहीं हैक हो सकता है? उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष को एकजुट होकर ईवीएम के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही.

बीजेपी को जीत की बधाई देने से इनकार करते हुए हार्दिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पैसे के जोर पर ये जीत हासिल की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा कि ‘कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया या नहीं ये मेरे लिए मायने नहीं रखता.’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हार्दिक के निशाने पर रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं बीजेपी को बधाई नहीं दूंगा क्योंकि वो बेईमानी से जीती है. बीजेपी की घटिया सोच थी. ये पैसे का जोर था. जीत के लिए किसी चाणक्‍य की कोई रणनीति नहीं थी.
हार्दिक पटेल

अपना आंदोलन जारी रखने की बात कहते हुए हार्दिक ने कहा, 'हमारा आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन हमारे स्वार्थ के लिए नहीं था. मैं एक आंदोलनकारी हूं. मैंने बीजेपी के खिलाफ काम किया. हम लड़ेंगे. अभी मैं 23 साल का हूं और अपने राजनीतिक भविष्य की बात आगे करेंगे. मुझे जो पाना था पा लिया, जो खोना था खो दिया. संघर्ष वाली लड़ाई जारी रखूंगा. बुजदिलों की तरह घर में नहीं बैठूंगा. '

  • सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है. इसलिए जहां छेड़छाड़ की गई है, वहां पर अंतर काफी कम है.
  • गुजरात की जनता जागृत हुई है और उसे अभी और जागृत होने की जरूरत है.
  • सूरत और आसपास के इलाकों में 200 से 1000 वोटों से जीत हुई है. यह सोचने वाली बात है. कई सारे ईवीएम बिना सील हुए खुले.

बता दें कि गुजरात विधानसभा के 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे. बीजेपी ने बहुमत के 92 के आंकड़ा को आसानी से पार कर लिया है. हालांकि कांग्रेस पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कुछ मजबूत हुई है. गुजरात में बीजेपी करीब 49 फीसदी वोटरों का साथ मिला वहीं कांग्रेस को करीब 41 फीसदी वोट मिले.

साल 2012 के गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस को उस वक्त 61 सीटें हासिल हुई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×