ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार ने हार्दिक पटेल को मुहैया कराई Y कैटेगरी की सुरक्षा

इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिले सुरक्षा को लेकर खतरे के इनपुट के बाद मुहैया कराई गई सुरक्षा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र की मोदी सरकार ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वाई श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ कमांडो का एक दल जल्द ही सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा. गुजरात चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले पटेल के साथ करीब आठ कमांडो होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IB ने जताई थी हमले की आशंका

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट में हार्दिक पटेल को ऐसी सुरक्षा देने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि हार्दिक की सुरक्षा को खतरे की आशंका है और इसलिए उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की जरूरत है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो को हार्दिक की सुरक्षा को लेकर इनपुट मिले थे. इसके बाद ही हार्दिक को सुरक्षा दी गई है. शुक्रवार से आठ सशस्त्र सिक्योरिटी कमांडो चौबीसों घंटे हार्दिक के साथ रहेंगे.

हार्दिक ने किया था सुरक्षा लेने से इंकार

इससे पहले हार्दिक पटेल ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था. हार्दिक पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी पुलिस के जरिए उनकी जासूसी कराना चाहती है, इसलिए सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.

जादूगरों के जरिए प्रचार पर हार्दिक ने बीजेपी पर बोला हमला

हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी की ओर से जादूगर भेजे जाने पर भी तंज कसा है. पटेल ने कहा ट्वीट में लिखा है, 'जादूगर के सहयोग से गुजरात चुनाव जीतने निकली है बीजेपी. अरे भाई जादू से ही चुनाव जीता जाता तो जादूगर पीएम होता और उसका बेटा सीएम.'

बता दें कि बीजेपी ने जादूगरों की 36 टीमों को गुजरात चुनाव के लिए पार्टी प्रचार के लिए भेजा है. ये जादूगर गुजरात की 144 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. इस कैंपेन का नाम "विकास का जादू" रखा गया है. शहरी इलाकों को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में जादूगरों की ये टीमें जादू दिखाकर बीजेपी का प्रचार करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×