ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haridwar Hidden Places: हरिद्वार की 5 ऐसी जगह जहां सैलानियों को जाना चाहिए

L प्वाइंट, सप्तऋषि घाट, चीला डैम, चंडी घाट, किमसर...हरिद्वार के इन स्थानों खूबसूरती देखने लायक है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरी के द्वार हरिद्वार (Haridwar) में गंगा में डुबकी लगाने आप कई बार गए होंगे. कुंभ मेले, मनसा देवी और चंडी देवी जैसी शक्ति पीठों के लिए मशहूर हरिद्वार में देखने को और भी बहुत कुछ है. हरिद्वार की कुछ ऐसी जगहों के बारे में हम आपको बताते हैं जो आपने शायद ही देखी होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार के पांच खूबसूरत स्थान, जिनकी नहीं बन पाई पहचान

L प्वाइंट

L प्वाइंट, सप्तऋषि घाट, चीला डैम, चंडी घाट, किमसर...हरिद्वार के इन स्थानों खूबसूरती देखने लायक है.

L-प्वाइंट

(फोटो- facebook/L - Point Haridwar)

इस जगह को लवर्स प्वाइंट भी कहते हैं. ये जगह हरिद्वार कुंभ मेले क्षेत्र में पड़ती है. यहां से चोटी पर स्थित चंडी देवी का मंदिर भी दिखता है. अगर आप यहां शाम के वक्त आते हैं, तो यहां से सनसेट व्यू बहुत भी प्यारा दिखाई देता है.

सप्तऋषि घाट

L प्वाइंट, सप्तऋषि घाट, चीला डैम, चंडी घाट, किमसर...हरिद्वार के इन स्थानों खूबसूरती देखने लायक है.

सप्तऋषि घाट

(फोटो: SS007)

ये घाट शहर से दूर होने की वजह से बहुत ही शांत है. यहां पर एक मंदिर है जहां पर लिखा हुआ है गंगा जी का प्रवाह रुक जाने पर मां गंगा जी की स्तुति करते हुए भगीरथ जी. यहां आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी और यहां आप पंचमुखी हनुमान और सप्तऋषि के दर्शन भी कर सकते हैं

चंडी घाट

L प्वाइंट, सप्तऋषि घाट, चीला डैम, चंडी घाट, किमसर...हरिद्वार के इन स्थानों खूबसूरती देखने लायक है.

चंडी घाट

 (फोटो: yoga in daily life- the system)

चंडी घाट हरिद्वार का सबसे सुंदर घाट माना जाता है. ये घाट कुछ साल पहले ही बना है. इस घाट पर कम भीड़भाड़ होती है और यहां बैठ कर आप गंगा मैय्या के दर्शन कर सकते है.

4. चीला डैम

L प्वाइंट, सप्तऋषि घाट, चीला डैम, चंडी घाट, किमसर...हरिद्वार के इन स्थानों खूबसूरती देखने लायक है.

चीला डैम

(फोटो: worldorgs.com)

हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला चीला डैम भी टूरिस्ट स्पॉट के रूप में खूब उभर रहा है. ये डैम राजा जी नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है और इसलिए जंगल से घिरा हुआ है. इस रास्ते में आपको जंगली जानवर भी देखने को मिल सकते हैं.

5. किमसर

L प्वाइंट, सप्तऋषि घाट, चीला डैम, चंडी घाट, किमसर...हरिद्वार के इन स्थानों खूबसूरती देखने लायक है.

किमसर

(फोटो: visitnewplaces)

हरिद्वार से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित ये जगह अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. अगर हरिद्वार के पास आपको पहाड़ घूमने का मन करे, तो आप यहां भी जा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×