ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉर्स ट्रेडिंग मामले में CBI ने हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया

नैनीताल हाईकोर्ट ने सीबीआई को हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज करने और जांच के लिए अनुमति दी थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ हॉर्स ट्रेडिंग में संलिप्त होने के मामले में केस दर्ज किया है.

ये केस सीबीआई के उस जांच के बाद सामने आया था जब साल 2016 में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन था और एक विवादित वीडियो सामने आया थी. इस वीडियो में हरीश रावत कथित तौर पर विधायकों को पैसा देकर उनका समर्थन पाने की बात कर रहे थे. बता दें कि बाद में ये सभी विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई की ओर से इनक्वायरी रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई को इस केस में जांच करने और एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दी थी.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए एक बार कहा था कि वो कांग्रेस के लिए बालिका वधु हैं. उनके जेल जाने से कांग्रेस को फायदा होता है तो वो खुशी-खुशी हथकड़ी लगवाकर जेल जाना चाहेंगे. साथ ही ये भी कहा कि उनका गिरफ्तार होना सरकार के द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग का उदाहरण बनेगा.

(इनपुट PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×