महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑल राउंडर हरमनप्रीत कौर को पंजाब की अमरिंदर सरकार ने पंजाब पुलिस में डिप्टी सुप्रिंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्ट ऑफर की है. सरकार ने इस ऑफर पर हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि पंजाब पुलिस में डीएसपी बनकर उनका बचपन का सपना पूरा होने जा रहा है.
पंजाब सरकार ने आईसीसी महिला वर्ल्डकप में हरमनप्रीत कौर के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश होकर पांच लाख रुपये का इनाम भी दिया है.
हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में विशेष भूमिका निभाई थी. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 9 रन से हार गई थी. हरमनप्रीत सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की आतिशी पारी खेलकर सुर्खियों में आईं थीं.
हरमनप्रीत ने बढ़ाया पंजाब का मानः कैप्टन
बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरमनप्रीत कौर से मुलाकात की. इस दौरान सिंह ने कहा कि हरमनप्रीत कौर ने पंजाब का मान बढ़ाया है.
उन्होंने (हरमनप्रीत कौर) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हीं की वजह से भारत फाइनल तक पहुंचा. हमें गर्व है कि वह पंजाब से हैं और अब वह पंजाब पुलिस में शामिल होकर हमेशा के लिए हमारे साथ जुड़ने जा रही हैं. वह हमेशा पंजाब का मान बढ़ाती रहेंगी. उन्हें पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया जा रहा है.कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम, पंजाब
सच होने जा रहा है बचपन का सपनाः कौर
इस मौके पर हरमनप्रीत कौर ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम महिला वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में हार गए. लेकिन हम आने वाले दिनों में अपना प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करेंगे.
मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. पुलिस में जाना मेरा बचपन का सपना था, जोकि आज पूरा होने जा रहा है. मैं बहुत खुश हूं.हरमनप्रीत कौर, ऑलराउंडर, महिला क्रिकेट टीम
28 साल की हरमनप्रीत कौर ने केहा कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की मदद से लड़के-लड़कियों के लिए कई क्रिकेट एकेडमी खोलना चाहती हैं, जिससे वह उनके क्षमताओं को निखार सकें.
इस मौके पर पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोरा ने हरमनप्रीत कौर को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. इस राशि की घोषणा सीएम अमरिंदर सिंह ने की थी. अरोरा ने कहा कि पंजाब पुलिस के लिए यह बहुत ही गौरव का क्षण है. मैं सरकार का आभारी हूं, जो उन्होंने हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी की पोस्ट ऑफर की.
हरमनप्रीत कौर फिलहाल रेलवे में कार्यरत हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)