हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान (Voting) 21 अक्टूबर को हुई थी. वहीं 24 अक्टूबर यानि आज इसके नतीजों की घोषणा होने वाली है. महाराष्ट्र में बीते विधानसभा चुनाव की तुलना में कम वोटिंग हुई है. साल 2014 में 63.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि इस साल 61.26 प्रतिशत की मतदान पड़े. वहीं हरियाणा में पिछले चुनाव में 76.54 प्रतिशत के बाद इस साल 68.47 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
यदि आप भी महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव रिजल्ट को लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट को देख सकते हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजों को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.
DD National News पर देखें लाइव रिजल्ट
हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को आप डीडी न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं. डीडी न्यूज पर हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों के चुनाव नतीजे दिखाए जाएंगे. ऐसे में आपको नतीजों को देखने के लिए अपने टेलीविजन सेट के सामने बैठना होगा. यदि आप घर से बाहर हैं या फिर यात्रा कर रहे हैं तो आप नतीजों को देखने के लिए अपने मोबाइल में डीडी न्यूज का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
By-Poll Election Results 2019
हरियाणा-महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को नतीजे आज आ रहे हैं. ऐसे में राजनीति में रूचि रखने वालों की निगाहें टेलीविजन सेट पर टिकी हुई हैं. आपको बता दें कि 51 विधानसभा सीटों और 18 राज्यों में 2 लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं.
Election Results Live Online; यू-ट्यूब चैनल पर नतीजे
हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखने के लिए टेलीविजन और मोबाइल ऐप के अलावा एक साधन यू-ट्यूब चैनल है. क्विंट हिंदी के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से भी नतीजों के बारे में लाइव देखा जा सकता है. अगर आपके पास टेलीविजन सेट नहीं हैं, तो भी आप नतीजों की लाइव अपडेट्स यहां देख सकते हैं.
इसके अलावा आप डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी नतीजों को सीधा देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)