ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा चुनाव: बीएसपी-कांग्रेस दोनों ने खारिज की गठबंधन की अटकलें

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब बीएसपी की तरफ से सतीश चंद्र मिश्रा और कांग्रेस की तरफ से खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.

दरअसल, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और BSP चीफ मायावती की एक बैठक की खबरों के बाद से गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे थे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ये बैठक 8 सितंबर की रात को दिल्ली में हुई है. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस की नई अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी मौजूद थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीटिंग की बात तक को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की कोई भी पहल न तो बीएसपी की तरफ से हुई है न ही कांग्रेस की तरफ से.

बीएसपी अकेले लड़ेगी चुनाव: मिश्रा

बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि पार्टी राज्य की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. 'हम कांग्रेस या किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं'

2014 के चुनाव में बीएसपी-कांग्रेस का प्रदर्शन

2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 20.58 फीसदी वोट शेयर के साथ 15 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस चुनाव में 87 सीटों पर लड़ने वाली BSP का वोट शेयर महज 4.37 फीसदी रहा था और उसे केवल 1 सीट पर ही जीत हासिल हुई थी.

साल 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों पर लड़ी थी और उसे 35.08 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिली थीं. वहीं इस चुनाव में 86 सीटों पर लड़ी BSP को 6.73 फीसदी वोट शेयर के साथ 1 ही सीट मिली थी. इन आकंड़ों से हरियाणा में BSP का कोई खास जनाधार नहीं दिखता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×