करणी सेना अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता सूरज पाल अम्मू (surajpal ammu) ने बीते दिनों इंद्री में कथित तौर पर लिंचिंग का समर्थन करने वाले के समर्थन में बातें कहीं थीं. अब उन्होंने फिर से कई सारी भड़काऊ बातें कही हैं.
गुड़गांव के पटौदी में धर्मांतरण, लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण के मामलों पर चर्चा करने के लिए एक सभा बुलाई गई. इस सभा को संबोधित करते हुए सूरजपाल अम्मू ने अंतर धार्मिक विवाहों पर अपना विरोध जताया. आगे उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान पर दूसरे धर्म में शादी करने के लिए निशाना साधा.
1 महीने से भी कम समय में सूरजपाल अम्मू का यह दूसरा संप्रदायिक बयान है जो अब वायरल हो रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 4 जुलाई को गुरुग्राम के पटौदी जिले में एक महापंचायत को संबोधित करते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा-
"अगर भारत हमारी मां है तो हम पाकिस्तान के पिता हैं, और हम उन्हें किराए पर घर नहीं देंगे. उन्हें इस देश से हटा दिया जाने का प्रस्ताव भी पास किया जाना चाहिए."सूरजपाल अम्मू, करणी सेना अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता
उनके पार्क के पत्थरों को उखाड़ फेंको: अम्मू
आगे सूरज पाल अमू ने 1947 के विभाजन का जिक्र करते हुए कहा कि 'देश के विभाजन के समय हमने 10 लाख लोगों के शव देखे और हम उन्हें घर और दुकान दे रहे हैं. पटौदी में उनके पार्क बन रहे हैं. उनके पार्क के पत्थरों को उखाड़ फेंको. कौन-कौन यहां पर पत्थर को उखाड़ने के लिए तैयार है?'
'इतिहास बनना नहीं है, इतिहास बनाना है': अम्मू
आगे उन्होंने भगत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि दुश्मनों के सामने झुकने से बेहतर मरना होता है.
अगर देश के अंदर इतिहास बनाना चाहते हो, इतिहास बनना नहीं है, इतिहास बनाना है. ना तैमूर पैदा होगा ना औरंगजेब बाबर हुमायूं पैदा होंगे. हम 100 करोड़ हैं और वह 20 करोड़ हैं.सूरजपाल अम्मू, करणी सेना अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता
'लव जिहाद का बीज पटौदी ने ही बोया था': अम्मू
सूरज पाल ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी की तरफ इशारा करते हुए अंतर धार्मिक विवाह को गलत बताया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सूरज पाल अम्मू ने आयोजित सभा में कहा "यह लव जिहाद शर्मिला टैगोर के समय से हो रहा है, इसका बीज पटौदी ने ही बोया था. पटौदी के लोग, केवल तुम ही इसे काटोगे. उनका स्वागत करना बंद करो."
इसके साथ ही ट्विटर पर महापंचायत की एक तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री कार्यालय आरएसएस और भाजपा को टैग करते हुए सूरज पाल में ट्वीट किया-
सूरज पाल के इस ट्वीट पर ट्विटर पर कई लोगों ने आपत्ति जताई.
टिप्पणी व्यक्तिगत है, पार्टी का लेना देना नहीं: बीजेपी
सूरज पाल के बयानों पर बीजेपी के स्टैंड के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के एक शीर्ष भाजपा नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी यह टिप्पणी या व्यक्तिगत है और पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)