हरियाणा (Haryana) के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार, 15 जनवरी को कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के वो बच्चे जिन्हें कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी होगी उन्हें स्कूल खुलने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. हरियाणा सरकार ने एक दिन पहले 14 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' के तहत कोविड -19 प्रतिबंध लगा दिया था.
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने ट्वीट में कहा कि "15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को फिर से खुलने पर स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. माता-पिता से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को कोरोनावायरस से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीका लगवाएं"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)