ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपना राज्य, अपना प्रशासन फिर भी कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हरियाणा के CM खट्टर

गोहाना से पहले भी कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री को किसानों के विरोध की वजह से अपने दौरे रद्द करने पड़े हैं.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

किसान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) का लगातार विरोध कर रहे हैं. 13 अक्टूबर को एक बार फिर किसानों के विरोध की वजह से सीएम मनोहर लाल खट्टर को अपना गोहाना (Gohana) दौरा रद्द करना पड़ा. दरअसल मुख्यमंत्री को गोहाना में भगवान बाल्मीकि से जुड़े एक कार्यक्रम में जाना था. जिसके लिए गोहाना के खेल स्टेडियम में हेलीपैड (Helipad) बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कार्यक्रम की खबर जैसे ही किसानों (Farmers) को मिली तो आसपास के गांव से किसान कार्यक्रम स्थल की तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चल दिए. पुलिस ने आगे बैरिगेट्स लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो ट्रैक्टर-ट्रॉली से बैरिगेट्स (barricade) तोड़ते हुए आगे बढ़ गए.

0
इसके बाद किसानों ने खेल स्टेडियम में बने हेलीपैड को घेर लिया. यहां किसानों को समझाने के लिए एसडीएम से लेकर एसपी तक पहुंचे, लेकिन किसान नहीं माने. किसान किसी भी हाल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के विरोध को लेकर डटे रहे. जब किसानों को खेल ग्राउंड से बाहर किया गया तो उन्होंने स्टेडियम के गेट पर ही धरना (Farmer Protest) शुरू कर दिया.

इतनी बड़ी संख्या में किसानों के पहंचने और विरोध करने की वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना गोहाना दौरा रद्द (Manohar lal program cancel) करना पड़ा. ये पहली बार नहीं है कि किसानों के विरोध की वजह से मुख्यमंत्री को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है. जब से दिल्ली के चारों ओर किसानों ने तीन नए कृषि कानूनों (three new agricultural laws) के खिलाफ धरना शुरू किया है, तब से कई बार सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा मंत्रियों को भी कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों ने क्या कहा?

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि किसानों में सीएम को लेकर भारी रोष है. उन्हें यहां की जनता नहीं बुलाना चाहती फिर भी वह बार-बार भाईचारा खराब करने आते हैं. मैं यहां के किसानों का आभारी हूं जो इतनी बड़ी संख्या में आये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब किसानों से कहा गया कि सीएम का दौरा रद्द हो गया है और पुलिस अमला भी जाने लगा है तो किसानों ने कहा कि हमें सीएम पर भरोसा नहीं है. वो कई बार पीछे से आ जाते हैं, तो जब तक पूरा पुलिसिया अमला नहीं जायेगा तब तक हम भी नहीं जायेंगे.

गोहाना से पहले भी कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री को किसानों के विरोध की वजह से अपने दौरे रद्द करने पड़े हैं.

किसानोंऔर पुलिस के बीच बहस

फोटो- क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक और किसान नेता अशोक लठवाल ने कहा कि हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती. उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि, कानूनों में काला क्या है. आज किसान का बाजरा एमएसपी से 1100-1200 रुपये कम जा रहा है, जब ये कानून आ जाएंगे तो किसान की फसल किस दाम में बिकेगी. किसानों को ये सरकार बर्बाद करने में लगी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में किसानों ने किया है सरकार का बायकॉट

दरअसल हरियाणा में किसानों ने बीजेपी-जेजेपी नेताओं के बायकॉट की कॉल दे रखी है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन का चढ़ूनी गुट सबसे आगे है. सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री और विधायकों से लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के कार्यक्रमों का किसान पूरे हरियाणा में विरोध करते आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी रद्द करने पड़े हैं सीएम को कार्यक्रम

ये पहली बार नहीं है जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विरोध की वजह से अपने दौरा रद्द करना पड़ा है. इससे पहले भी कई बार किसानों का विरोध प्रशासन और सरकार की तमाम तैयारियों पर भारी पड़ा है. कब-कब और कैसे वो हम नीचे आपको बता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 जनवरी 2021

इस दिन हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सरकार द्वारा रखी गई किसान महा पंचायत में शामिल होना था. करनाल सीएम खट्टर का अपना जिला है, वो यहीं के रहने वाले हैं, लेकिन यहां भी वो किसानों के विरोध की वजह से कार्यक्रम नहीं कर पाए थे. किसानों ने करनाल में बनाया गया पूरा पंडाल उखाड़ दिया था और हेलीपैड पर ही विरोध करते रहे थे. इस कार्यक्रम में सीएम तीन नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाने वाले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 अप्रैल 2021

इस दिन सीएम को सोनीपत के गांव आंवली पहुंचना था. किसान पहले ही विरोध का ऐलान कर चुके थे. इसीलिए प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किये थे, पुलिस जवानों की 22 कंपनियां लगाई गई थी और 23 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे. बावजूद इसके सीएम को अपना दौरा रद्द करना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस दिन रोहतक जाना था. किसानों ने विरोध का ऐलान किया था, इसलिए प्रशासन ने उन्हें चकमा देने के लिए 6 हेलिपैड तैयार करवाए और 1200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. प्रशासन की इतनी सब तैयारी के बावजूद किसानों ने सारे हेलिपैड घेर लिये और सीएम को दौरा रद्द करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 मई 2021

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को जींद का दौरा करना था. किसानों ने इस दौरे का भी विरोध किया, पुलिस ने बैरिगेड्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुईं. इस विरोध की वजह से उपमुख्यमंत्री को अपना दौरा रद्द करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 जून 2021

इस दिन भी करनाल में कार्यक्रम था, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और खेल मंत्री संदीप सिंह को पहुंचना था. किसानों ने उनके पहुंचने से पहले ही बीजेपी नेताओं का जबरदस्त विरोध किया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ खेल मंत्री भी आधे रास्ते से ही वापस लौट गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल की शुरूआत से ही किसान बीजेपी-जेजेपी नेताओं (हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार है) का विरोध कर रहे हैं. वो तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब 11 महीने से दिल्ली के चारों ओर बैठे हैं, सर्दी और गर्मी से लेकर बरसात तक का मौसम किसानों के सिर से गुजरा है लेकिन अभी तक उनकी मांगो का कोई हल नहीं निकल सका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×