हरियाणा के गुरुग्राम में खुली जगहों पर जुमे की नमाज पढ़ने पर हुए विवाद पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है. मनोहर लाल खट्टर ने मुसलमानों को नसीहत दी है कि नमाज खुले मैदान या सार्वजनिक जगहों पर नहीं बल्कि मस्जिद या ईद गाह में ही पढ़ी जानी चाहिए.
सीएम खट्टर ने इजरायल और यूके की अपनी यात्रा से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा,
कानून व्यवस्था लागू करना हमारा काम है, आजकल खुले में नमाज ज्यादा पढ़ी जा रही है. नमाज सर्वाजनिक जगहों पर नहीं बल्कि मस्जिदों या ईदगाहों में पढ़ी जानी चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि हरियाणा की 'साइबर सिटी' के सेक्टर-53 के एक मैदान में 20 अप्रैल को जुमे की नमाज पढ़ने आये लोगों को कुछ हिन्दू संगठन के लोगों ने रोक दिया था. साथ ही नमाज पढ़ रहे लोगों को धमकाकर भगा दिया थ्ाा. हालांकि वहां नमाज पढ़ने आये लोगों ने विरोध का किसी तरह का जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए. लेकिन इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोकने वाले छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गई था. लेकिन 29 अप्रैल को सिविल जज नीतिका भारद्वाज ने तकनीकी आधार पर छह आरोपियों को बरी कर दिया.
गिरफ्तारी और नमाज के खिलाफ विरोध
वहीं हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. उन लोगों का आरोप है कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा करके उसे मस्जिद बनाना चाहते हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर से विदेश दौरे की तैयारी में हैं. आज शाम (रविवार) को दिल्ली से उनकी विदेश के लिए फ्लाइट रवाना होगी. इस बार मुख्यमंत्री इजराइल अौर यूके के दौरे पर रवाना हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कर्नाटक की है पीवी सिंधु’- सीएम खट्टर की फिसली जुबान?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)