ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुष्यंत चौटाला बोले-किसानों को MSP नहीं दिला सका तो दूंगा इस्तीफा

दुष्यंत चौटाला के इस बयान के बाद से अब हरियाणा सरकार में खतरा मंडराता दिख रहा है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच चल रहे गतिरोध पर चुप्पी तोड़ते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर किसानों को एमएसपी नहीं मिला तो दूंगा इस्तीफा. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी के साथ दुष्यंत चौटाला की जेजेपी सरकार में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुष्यंत चौटाला ने कहा-

हमारी पार्टी अध्यक्ष ने पहले ही स्पष्ट किया था कि किसानों को MSP सुनिश्चित किया जाए. कल केंद्रीय सरकार द्वारा दिए गए लिखित प्रस्ताव में MSP शामिल थी. जब तक हम सरकार में हैं तब तक हम किसानों को MSP सुनिश्चित करेंगे. अगर मैं नहीं कर पाया तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
दुष्यंत चौटाला, उप मुख्यमंत्री, हरियाणा

किसानों के आंदोलन को लेकर दुष्यंत लगातार किसान संगठन और विपक्ष के निशाने पर हैं. लेकिन इससे पहले भी उन्होंने अपने सहयोगी बीजेपी के स्टैंड के खिलाफ जाकर किसानों के समर्थन में बयान दे चुके हैं. इससे पहले उनकी पार्टी ने कहा था कि हरियाणा सरकार में दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री रहते हुए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी.

दुष्यंत चौटाला के इस बयान के बाद से अब हरियाणा सरकार में खतरा मंडराता दिख रहा है. पिछले कई दिनों से दुष्यंत चौटाला के रुख पर सबकी नजर बनी हुई थी. ऐसे में उनके इस बयान को खट्टर सरकार के लिए अल्टिमेटम के तौर पर देखा जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×