ADVERTISEMENTREMOVE AD

करनाल: किसान की मौत, संगठन का आरोप- 'पुलिस लाठीचार्ज में हुआ था घायल'

करनाल में पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा और पंजाब में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज (Karnal Lathi Charge) के बाद एक किसान की मौत हो गई है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने जानकारी दी है कि सुशील काजल नाम के किसान की 28 अगस्त देर रात को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि करनाल टोल प्लाजा पर पुलिस के लाठीचार्ज में उन्हें काफी चोट आई थी और देर रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरनाम सिंह चढूनी ने ट्वीट में बताया कि सुशील काजल पिछले नौ महीने से किसान आंदोलन में शामिल थे.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा, "खेत के खातिर.. वो लड़ते रहे.. वो हिम्मत नही हारे.. वो धीरज नही खोया.. वो लड़ते रहे.. आने वाली तमाम नस्लों और फसलों के लिए."

0

करनाल पुलिस ने इन दावों से इनकार किया

करनाल के एसपी, गंगा राम पूनिया ने किसान की लाठीचार्ज में घायल होने के कारण मौत की बातों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा, "वो किसी अस्पताल नहीं गए. वो स्थिर हालत में घर गए थे और नींद में उनकी मौत हो गई. कुछ लोग कह रहे हैं कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. चोटों के कारण उनकी मौत की खबरें झूठी हैं."

एसपी ने कहा कि अगर ये बात सच होती, तो पुलिस के पास आती लेकिन उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. इसलिए दोनों घटनाओं का आपस में कुछ लेना-देना नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

करनाल में पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा और पंजाब में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. लुधियाना में किसानों ने फिरोजपुर जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया. वहीं, अमृतसर में किसानों ने दो घंटे तक भंडारी पुल को जाम रखा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×