Haryana Lok Sabha Poll of Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल्स के आंकड़े आ गए हैं. हरियाणा में बीजेपी क्या पिछली जीत को दोहरा पाएगी या फिर इस चुनाव में आंकड़े बदलेंगे, इसका अंतिम फैसला तो 4 जून को होना है लेकिन उससे पहले में एग्जिट पोल बताते हैं कि हरियाणा में बीजेपी की सीटें पिछली बार से कम हुई हैं.
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में NDA 06-08 सीटें और INDIA को 2-4 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 00 सीटें जाती दिख रही हैं.
टाइम्स नाउ-ETG एग्जिट पोल में पिछली बार से बीजेपी की सीटें कम
टाइम्स नाउ-ETG एग्जिट पोल में हरियाणा की 10 सीटों में बीजेपी को 7 और INDIA गठबंधन की तीन सीटें मिली हैं.
एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल में बराबर की टक्कर
एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल में हरियाणा की 10 सीटों में एनडीए को 4-6 सीटें मिल रही हैं, वहीं INDIA को भी 4-6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
टूडेज चाणक्य- न्यूज 24 एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी 6 और कांग्रेस 4 सीटें जीतती हुई दिख रही हैं. वहीं जन की बात एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखें तो हरियाणा में बीजेपी को 7-8 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस को 3-2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
2019 में हरियाणा में लोकसभा चुनाव के क्या नतीजे रहे?
साल 2019 में हरियाणा में एनडीए ने सभी 10 सीटें जीत ली थी. इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 38.4 प्रतिशत था. वहीं यूपीए का वोट शेयर 28.5 प्रतिशत था. अगर हम साल 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में हरियाणा ने 7 सीटें जीती थी. वहीं यूपीए ने सिर्फ एक सीटें जीतीं थी. बाकी की 2 सीटें इंडियन नेशनल लोकदल ने जीती थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)