ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana Lok Sabha Election 2024 Result: हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी ने 5-5 सीटें जीती

Haryana Lok Sabha Election 2024 Result: कुरुक्षेत्र सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में आए नवीन जिंदल 2 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Haryana Lok Sabha Election 2024 Result: देशभर में आम चुनाव के नतीजों के रुझान आ रहे हैं. हरियाणा में बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. ये सीटें हैं करनाल, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, फरीदाबाद और भीवानी-महेंद्रगढ़. वहीं कांग्रेस ने सिरसा, सोनीपत, रोहतक, अंबाला और हिसार की सीटें जीती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोहर लाल खट्टर, नवीन जिंदल की सीटों पर क्या है रुझान?

करनाल सीट पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जीते हैं. कुरुक्षेत्र सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में आए नवीन जिंदल जीत चुके हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के डॉ सुशील गुप्ता सबसे हारे हैं. रोहतक सीट पर कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा की जीत हुई है.

2014 और 2019 में बीजेपी का कैसा था प्रदर्शन

साल 2019 में हरियाणा में एनडीए ने सभी 10 सीटें जीत ली थी. इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 38.4 प्रतिशत था. वहीं यूपीए का वोट शेयर 28.5 प्रतिशत था. अगर हम साल 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में हरियाणा ने 7 सीटें जीती थी. वहीं यूपीए ने सिर्फ एक सीटें जीतीं थी. बाकी की 2 सीटें इंडियन नेशनल लोकदल ने जीती थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×