हरियाणा (Haryana Violence) के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के 5 दिन बीतने के बाद भी अलग-अलग इलाकों से छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके चलते अभी तक न तो इंटरनेट बहाली हुई है और न ही सभी इलाकों से धारा 144 हट सका है.
हालांकि, प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. जांच के लिए कमेटी के गठन से लेकर अधिकारियों के तबादले तक कई नई चीजें हुई हैं. हम आपको हिंसा पर आज, 4 अगस्त के 10 बड़े अपडेट बताते हैं.
हरियाणा हिंसा पर 10 बड़े अपडेट:
नूंह में हिंसा के बाद प्रशासनिक फेरबदल भी देखने को मिला है. सरकार ने नूंह के एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर भिवानी भेज दिया और भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का एसपी बनाया गया है.
वरुण सिंगला के अवकाश पर होने के चलते पहले ही नरेंद्र बिजारनिया को भिवानी से नूंह भेजा गया था, लेकिन वरुण सिंगला अब वापस ड्यूटी पर लौट आए थे, इसलिए नरेंद्र बिजारनिया की स्थाई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा पांच अलग-अलग पुलिस थानों के प्रभारियों का भी तबादला किया गया है.
नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 55 FIR दर्ज हुई हैं. इसमें 141 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. लगभग 88 लोगों के घायल होने की सूचना है और 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
दक्षिणी हरियाणा में भड़की हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. पुलिस ने सोनीपत में धारा 144 लागू की है, इसके अलावा आज यानी शुक्रवार को खुले में नमाज पढ़ने पर भी रोक लगा दी है. पुलिस ने शांति बहाली के लिए फ्लैग मार्च निकाला है.
फरीदाबाद में भी जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. पुलिस की टीम ने सभी मस्जिदों का निरीक्षण किया है और मौलवियों को कहा है कि धारा 144 की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
नूंह हिंसा का असर पानीपत में भी खूब देखा जा रहा है. नूंह में मारे गए एक शख्स के घर के बाहर हंगामा हुआ. पानीपत की धमीजा कॉलोनी में रहने वाले इस शख्स के घर के बाहर गुरूवार, 3 अगस्त की रात करीब साढ़े 9 बजे 15 युवकों का झुंड जमा हुआ और एक विशेष समुदाय से जुड़े व्यक्ति के चिकन कॉर्नर पर पथराव कर दिया.
पलवल पुलिस ने अलग-अलग थानों में 265 लोगों के खिलाफ 5 FIR दर्ज की है. युवकों ने वहां खड़ी दो गाड़ियों पर भी पत्थर और डंडे बरसाए. पुलिस के पहुंचने से पहले उपद्रवी फरार हो गए.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जुम्मे की नमाज से पहले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नूंह के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा कंपनियां लगी है और स्थिति नियंत्रण में है... कोई दंगाई प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी कीमत उन्हीं से वसूल की जाएगी.
हरियाणा सरकार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वीडियो वायरल करने और हेट स्पीच देकर हिंसा को भड़काने के मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "जांच समिति एक-एक सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रख रही है... नूंह हिंसा के पीछे जो भी मास्टरमाइंड है, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा."
नूंह और इसके आस-पास के जिलों में अभी भी इंटरनेट बंद है. PMT परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने 3 अगस्त को 3 घंटे के लिए इंटरनेट बहाल किया था. इंटरनेट बंद होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है.
गुरुग्राम में पुलिस ने जुम्मे की नमाज खुले में पढ़ने पर रोक लगाई है. इसके अलावा सेक्टर 37 में मीट की दुकान में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पहचान कर ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)