ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा पंचायत का फैसला- बिना शौचालय वाले घर में बेटी की शादी नहीं

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से  प्रेरित होकर सुनाया फैसला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म आई थी ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा'. जिससे प्रेरित होकर हरियाणा के सिरसा जिले की एक गांव पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि वे अपनी बेटियों की शादी ऐसे परिवारों में नहीं करेंगे जिनके घरों में शौचालय नहीं है.

सरपंच धर्मपाल मुंडलिया ने शुक्रवार को बताया कि इस महीने की शुरुआत में गोडिकान गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया. उन्होंने बताया कि पंचायत ने 8 जून को यह प्रस्ताव पारित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा सरकार ने राज्य के गांव सरपंचों को ‘स्वच्छ भारत' की ओर काम करने के लिए प्रेरित करने और स्वच्छता के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी. प्रस्ताव में कहा गया है कि गांव के निवासी अपनी बेटियों और बहनों की शादी केवल उन परिवारों में करेंगे जिनके घरों में शौचालय बने होंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचायत को उसके फैसले के लिए बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान खुले में शौच मुक्त भारत और हर घर में शौचालय की कल्पना करता है. गोडिकान गांव का फैसला सच में सराहनीय है.'' उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतों को भी इस प्रस्ताव का पालन करना चाहिए.

पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश के संभल जिले से खबर आई थी कि ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ फिल्म से ही प्रेरित होकर एक महिला अपनी ससुराल को छोड़कर इसलिए मायके चली गई क्योंकि वहां पर शौचालय नहीं था.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×