ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानीपत: प्राइवेट अस्पताल से दो दिन का बच्चा उठा ले गया कुत्ता, नोच कर मार डाला

Panipath: कुत्ता बच्चे को नोच रहा था, परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) में पानीपत शहर के सेक्टर 13-17 के एक अस्पताल से बड़ा मामला सामने आया है. यहां देर रात अस्पताल में एक आवारा कुत्ते ने अस्पताल के वार्ड में घुसकर नए जन्मे बच्चे को उठा लिया. कुत्ता अस्पताल की पहली मंजिल पर पहुंचा और एक कमरे से सो रहे परिजनों की मौजूदगी में महज 2 दिन के बच्चे को उठा कर ले गया. कुछ समय बाद परिजनों की आंख खुली तो बच्चा वहां नहीं मिला. तलाशते हुए परिजन अस्पताल के बाहर पहुंचे तो देखा बाहर खून से लथ-पथ हालत उनका बच्चा पड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुत्ता बच्चे को नोच रहा था, परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया और तुरंत अस्पताल में वापस ले गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनने के बाद परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई. बच्चे के शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के अंसल सुशांत सिटी गेटर नंबर 3 के पास आर्ट एंड मदर केयर अस्पताल है, जहां 25 जून को आस मोहम्मद की पत्नी शबनम गांव फोरगाण कैराना यूपी की डिलीवरी के लिए एडमिट हुई थी. महिला को इसी रात 8.15 बजे लड़का पैदा हुआ था. महिला अस्पताल की पहली मंजिल स्थित जनरल वार्ड के एक कमरे में भर्ती है.

बीती रात कमरे में मां-पिता, दादी व ताई भी मौजूद थे, मां कमरे में बैड पर सोई हुई थी. जबकि पिता, दादी और ताई नीचे फर्श पर सोए हुए थे. बच्चे को दूध पिलाने के बाद दादी और ताई से उसे नीचे अपने पास फर्श पर ही लिटा लिया था, सभी सो रहे थे.

इसी बीच रात करीब 2:15 बजे परिजनों की आंख खुली, तो देखा कि बच्चा वहां नहीं है. तलाशते हुए परिजन दौड़ कर अस्पताल के बाहर पहुंचे. अस्पताल के बाहर देखा कि बच्चा एक कुत्ते के मुंह में था. कुत्ता बच्चे को नोंच रहा था, सीसीटीवी में कुत्ता बच्चे को अस्पताल से बाहर ले जाता दिखाई दे रहा है.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×