ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा की 5 विधानसभा सीटों पर 23 अक्टूबर को होगा दोबारा चुनाव

हरियाणा में 68.46 फीसदी मतदान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा की पांच विधानसभा सीटों के पांच बूथों पर 23 अक्टूबर, बुधवार को दोबारा वोटिंग होगी. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार को ये जानकारी दी.

हरियाणा की ये पांच विधानसभा सीट हैं- उचाना कलां (जींद), बेरी (झज्जर), नारनौल, कोसली (रेवाड़ी), पृथला (फरीदाबाद). इन सीटों के अलग-अलग बूथों पर पर चुनाव सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे के बीच होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में 68.46 फीसदी मतदान

हरियाणा में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों में 68.46 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम है. राज्य में 68.46 फीसदी मतदान के बावजूद भी 2014 विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान में गिरावट आई है. इस चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. ‘‘छिटपुट घटनाओं’’ को छोड़ दिया जाए, तो हरियाणा में मतदान शांतिपूर्ण रहा.

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि सोमवार देर शाम को मतदान 65.75 फीसदी था. आकड़ों को सारणीबद्ध किया जा रहा है, जिसके कारण सुबह वोट परसेंटेज बढ़कर 68.46 फीसदी हो गया. वोटो गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

पिछले विधानसभा चुनाव में 76.54 फीसदी मतदान हुआ था और इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 10 संसदीय सीटों के लिए 70.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
0

क्या है हरियाणा का गणित?

वर्तमान में राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं. विधानसभा चुनाव में 1169 उम्मीदवार खड़े थे जिनमें प्रमुख हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला और इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला.

बीजेपी से रामबिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओ पी धनखड़ और कविता जैन जहां चुनाव मैदान में हैं वहीं कांग्रेस से रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, रणबीर महेन्द्र और कुलदीप बिश्नोई चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी ने टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट और तीन खिलाड़ियों बबिता फोगाट, योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×