ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में गौरक्षकों की शिकायत पर छह पुलिसकर्मी निलंबित

डीएसपी करेंगे जांच, तीन दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के करनाल में गौरक्षकों की शिकायत पर एक सब-इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. करनाल के पुलिस अधीक्षक सुरिंदर भोरिया ने गुरुवार को कहा कि गौरक्षकों ने तीन सिपाहियों समेत छह पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी गौरक्षकों पर उनके आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वाह में बाधा डालने का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीएसपी करेंगे जांच, तीन दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एक डीएसपी रैंक के अधिकारी से अगले दो से तीन दिनों के भीतर मामले की रिपोर्ट मांगी गई है.

जांच पूरी होने और तस्वीर साफ होने तक छह पुलिसकर्मी निलंबित रहेंगे. मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के परिणाम पर निर्भर करेगी.
सुरिंदर भोरिया, पुलिस अधीक्षक 

कुछ रिपोर्टों के अनुसार गौरक्षकों ने छह पुलिसकर्मियों पर हमला करने और गाय तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×