ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा की ‘छोरियां’ लिख रहीं कामयाबी की कहानियां 

हरियाणा में महिलाओं को किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है, ये सभी जानते हैं.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सिनेमा में सफलता, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने. और अब विश्व सुंदरी का ताज जीतने के बाद देश 'लड़कियों की हत्या' करने के मामले में हरियाणा बदनामी से आगे नई कहानी लिख रहा है.

रोहतक की मानुषी छिल्लर(20) ने साल 2017 का विश्व सुंदरी का खिताब जीता. जिससे राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर परचम फैलाने में महिलाओं के योगदान की ओर दोबारा ध्यान केंद्रित हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हरियाणा में महिलाओं को किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है, ये सभी जानते हैं.
मानुषी छिल्लर
(फोटो: मिस इंडिया/@feminamissindia)
लेकिन हरियाणा में महिलाओं को किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है, ये सभी जानते हैं.

पिछले साल तक, राज्य में पूरे भारत में सबसे कम लिंगानुपात दर्ज किया गया था. यहां प्रति 1000 पुरुषों पर केवल 850 महिलाएं थीं. राज्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार अब यहां लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 930 महिलाएं होने का दावा कर रही है.

इस साल की शुरुआत में, सरकार की एक आधिकारिक पत्रिका ने महिलाओं को घूंघट लिए हुए दिखाया था. इसका राज्य की सफल महिलाओं और संगठनों ने जोरदार विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य अभी भी महिलाओं को पुराने ढंग से पेश कर रहा है.

मानुषी की सफलता केवल विश्व सुंदरी या इससे पहले फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने तक निर्भर नहीं है. वो सोनीपत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं और हार्ट सर्जन बनना चाहती हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं, मानुषी एक कवयित्री, पेंटर व डांसर भी हैं. उनकी फैशन और ब्यूटी क्षेत्र में भी रुचि है.

दुनियाभर में लहराया है कामयाबी का परचम

अंतरराष्ट्रीय पर मेडल जीतने वाली पहलवान बहनें गीता और बबीता फोगाट की कहानी और संघर्ष को आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में सही तरीके से दिखाया गया. इस फिल्म ने देश में ही नहीं, हांगकांग और चीन में भी जबरदस्त कमाई की.

हरियाणा में महिलाओं को किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है, ये सभी जानते हैं.
पहलवान बबीता फोगाट
(फोटो: फेसबुक)

एक और महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भी साल 2016 रियो ओलंपिक में कास्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया था. पर्वतारोही संतोष यादव माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला थीं. वह कठिन कांगशुंग फेस पर भी चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला थीं.

0
भारतीय हॉकी महिला टीम में भी हरियाणा की खिलाड़ी अधिक संख्या में मौजूद हैं. कप्तान ममता खरब और सुमन बाला, जसजीत कौर, सुरिंदर कौर, सुरिंदर कौर, प्रीतम रानी और सीता गुसैन जैसी खिलाड़ी हरियाणा से ही हैं.

पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री जुही चावला, परिणीति चोपड़ा और मल्लिका सहरावत का जन्म भी हरियाणा में हुआ है, ऐसे राज्य में जहां बच्ची के भ्रूण की हत्या मां के पेट में करना आम बात है.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सायना नेहवाल के परिवार की जड़ें भी हरियाणा से जुड़ी हुई हैं.

हरियाणा में महिलाओं को किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है, ये सभी जानते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल
(फोटो: Reuters)

साल 1997 में नासा अंतरिक्ष मिशन पर जाकर कल्पना चावला ने राज्य को गौरव का क्षण प्रदान किया था. लेकिन 2003 में दोबारा इस मिशन को पूरा कर वापस लौटते वक्त वह हादसे की शिकार हो गई थीं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हरियाणा के अंबाला से हैं. इन महिलाओं की उपलब्धियों से राज्य में बहुत समय से स्थापित रुढ़िवादी वर्जनाओं को तोड़ने में मदद मिली है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: ‘ट्रंप गांव’ में दुनिया के सबसे बड़े टॉयलेट पॉट का अनावरण

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×