ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओपिनियन पोलः हरियाणा में BJP की आंधी, फिर बन सकती है खट्टर सरकार

हरियाणा में विधासभा की 90 सीट हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी सरकार के लौटने के संकेत मिल रहे हैं. एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के मुताबिक खट्टर सरकार एक बार फिर जबरदस्त बहुमत के साथ लौट रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शनिवार 21 सितंबर को ही चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया. हरियाणा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

किस दल को कितने फीसदी वोट ?

हरियाणा में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.

ओपिनियन पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 46 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस 22 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है.

इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (JJP) को 8 फीसदी और इनेलो को तीन फीसदी और अन्य को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन ?

पांच साल पहले जब मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, तब उन्हें राजनीति में अनाड़ी कहा जाता था. लेकिन अब पांच साल में खट्टर अनाड़ी से खिलाड़ी बन चुके हैं. एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में जब लोगों से सवाल किया गया कि उनके राज्य में वो किस नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे? तो 48.1 फीसदी लोगों ने मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लिया.

दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ओपिनियन पोल में महज 12.6 फीसद लोगों ने मुख्यमंत्री पद की पसंद माना. इसके बाद सीएम की पसंद के तौर पर तीसरे नंबर पर जननायक जनका पार्टी (JJP) के लीडर दुष्यंत चौटाला हैं. इन्हें 11.1 फीसद लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पसंद माना है.

  1. मनोहर लाल खट्टर -48%
  2. भूपेंद्र सिंह हुड्डा- 13%
  3. दुष्यंत चौटाला- 11%
  4. अशोक तंवर- 4.3 %
  5. अभय चौटाला- 1.7 %

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×