ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस केस: पीड़िता के पिता पर दबाव बना रहे DM, वीडियो वायरल

पीड़िता के परिवार ने भी डीएम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के हाथरस में 20 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत के मामले को लगातार दबाने की कोशिश हो रही है. पूरे देश ने देखा कि कैसे आधी रात को जबरन पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया, वहीं अब हाथरस के डीएम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीड़िता के पिता पर दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं. डीएम और पीड़िता के पिता के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डीएम कह रह हैं कि आप सरकार के साथ अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए. ये मीडिया वाले कल चले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में क्या हुई बातचीत

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के परिवार ने भी ये कहा है कि डीएम ने आकर उन्हें धमकाया. वहीं अगर इस वायरल वीडियो की बात करें तो ये किसी परिवार वाले ने ही बनाया है, क्योंकि मीडिया को उस वक्त वहां पर आने की इजाजत नहीं थी. इस वीडियो में डीएम पीड़िता के पिता से कह रहे हैं,

“आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करिए, ये मीडिया वाले मैं आपको बता दूं कि आज आधे चले गए, आधे कल सुबह निकल जाएंगे. दो चार बचेंगे कल शाम तक, तो हम ही आपके साथ खड़े हैं, ठीक... अब आपकी इच्छा है आपको बार-बार बयान बदलना है, नहीं बदलना है. कभी हम भी बदल जाएंगे.”
0

आरोपों का खंडन करने में जुटी पुलिस

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो किसने और कब बनाया है. लेकिन पहले से ही सवालों के घेरे में खड़ी पुलिस और प्रशासन के लिए ये वीडियो एक और नई आफत बन सकता है. पुलिस और प्रशासन पहले ही खुद पर लग रहे आरोपों का खंडन करने में जुटे हैं, वहीं अब परिवार की तरफ से कहा गया है कि डीएम उन पर दबाव बना रहे हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिरकार शुरू से लेकर अब तक पुलिस का रवैया इस मामले में केस रफा-दफा करने का क्यों रहा है.

पुलिस पर ये भी आरोप है कि उसने देरी से मामले में एक्शन लिया और पीड़िता को सही इलाज मुहैया नहीं कराया गया. हालांकि पुलिस एक-एक करके सभी आरोपों का खंडन करने में जुटी है. 

बता दें कि पुलिस ने पहले हाथरस मामले में पांच दिन बाद गैंगरेप का मामला दर्ज किया, लेकिन करीब 15 दिन बाद जब पीड़िता की मौत हो गई तो सामने आकर खंडन किया गया कि दुष्कर्म नहीं हुआ है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए यही बात दोहराई जा रही है. वहीं पुलिस ने ये भी दावा किया था कि पीड़िता की रीढ़ की हड्डी नहीं टूटी थी, लेकिन परिवार और सफदरजंग हॉस्पिटल की प्रवक्ता ने ये साफ किया था कि पीड़िता की रीढ की हड्डी डैमेज हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×