ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस मामले पर बोले विजयवर्गीय- ‘UP में कभी भी गाड़ी पलट जाती है’

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा योगी जी मुख्यमंत्री हैं, उनके प्रदेश में कभी भी गाड़ी पलट जाती है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य बनता जा रहा है जहां अपराधी बेखौफ बनकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. हर दूसरे दिन गोलीबारी, हत्या और बालात्कार जैसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला हाथरस का है, जहां एक युवती के साथ गैंगरेप और हैवानियत की गई, जिसके करीब 15 दिन बाद युवती ने दिल्ली में दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर पूरा देश गुस्से में है और कड़ी सजा की मांग हो रही है. लेकिन बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपराधियों के एनकाउंटर की तरफ इशारा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी में तो गाड़ी पलट जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए एनकाउंटर को लेकर वैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी सरकार सवालों के घेरे में है, वहीं अब खुद बीजेपी नेता ने हाथरस गैंगरेप के आरोपियों को लेकर कहा है कि यूपी में तो कभी भी गाड़ी पलट जाती है. कैलाश विजयवर्गीय ने इस केस को लेकर कहा,

“इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस जा रहा है. मुझे लगता है कि थोड़ा सब्र करना चाहिए, वो सभी आरोपी जेल जाएंगे. लेकिन योगी जी जो वहां के मुख्यमंत्री हैं, मैं जानता हूं कि उनके प्रदेश में कभी भी गाड़ी पलट जाती है.”
0

यूपी में गाड़ी पलटने के बाद एनकाउंटर

बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए गोलीकांड के बाद मुख्य आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद यूपी पुलिस की टीम उसे लेने मध्य प्रदेश गई, लेकिन कानपुर के पास ही हाईवे पर अचानक गाड़ी पलट गई.

पुलिस ने दावा किया कि गाड़ी पलटते ही कुख्यात विकास दुबे पिस्तौल छीनकर भाग निकला और पुलिस टीम पर फायर करने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया. इसी तरह विकास दुबे के करीब 6 साथियों का भी एनकाउंटर हुआ. कभी टायर पंचर को वजह बताया गया तो कभी ऐसी ही कुछ और दलीलें दी गईं.

कुछ दिनों पहले भी मुंबई से गिरफ्तार कर यूपी ला रहे एक बदमाश की ऐसे ही गाड़ी पलटने से मौत हो गई थी. जिसे हादसे का नाम दिया गया. लेकिन इन सभी मौतों और एनकाउंटर्स पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यूपी पुलिस कोर्ट पहुंचने से पहले ही अपराधियों का रास्ते में ही एनकाउंटर कर रही है. अब तक तमाम विपक्षी नेता ये बात कह रहे थे, लेकिन अब बीजेपी के सीनियर नेता ने भी हाथरस मामले को लेकर गाड़ी पलट जाने का जिक्र किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×