ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिग वर्कर्स का दर्द सुनाती कविता: 'ऑर्डर' करना है फिर आज...'

"गिग वर्कर" उसे कहा जाता है जो ऊबर, जोमैटो जैसी जगहों पर अस्थायी कार्य करता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नए साल पर पार्टी हो या हो कोविड के दौरान आपके घर खाने का ऑर्डर, डिलिवरी बॉय ऑर्डर के साथ आपके लिए खुशियां लेकर आया. लेकिन कभी सोचा है कि वो किन हालात में काम कर रहा है. इन्हें गिग वर्कर भी कहा जाता है. हकीकत ये है कि ये काम के ज्यादा घंटे और कम कमाई पर भी बाइक दौड़ाते रहने को मजबूर हैं. न कानून इनकी पूरी सुरक्षा करता है और न ही समाज. ये कम वेतन वाले, अस्थिर और थकाऊ काम के पैटर्न में फंस गए हैं. इन्हीं का दर्द मेघा बहल अपनी इस कविता में बयां कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“ऑर्डर” करना है कुछ आज?

टेस्टी, इग्जाटिक, सात्विक!

राष्ट्रीय अखबार के मुख्य पृष्ठ पर रंगीन इश्तिहार

लगाता उपभोगताओं से गुहार.

पर नहीं बताता वह इश्तिहार...

कि “ऑर्डर” करना है फिर आज...

एक वर्ग के नौजवानों को

दूसरे वर्ग की खिदमत में

तीसरे वर्ग की हुकूमत में

कि “ऑर्डर” करना है फिर आज...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइकनुमा मजदूरों को

अतिव्ययी वर्ग की विलासिताओं की पूर्ति के लिए.

क्योंकि जब तक धुँध-धूप में फेरी लगा-लगाकर

केक, कबाब और सलाद नहीं करेंगे “डिलिवर”

तब तक नहीं सुलगेंगे रातों में चूल्हे खुद के घर.

“ऑर्डर” करना है फिर आज...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कि हाजिर हों मजदूरों की फौज

अपने ही खर्च पर

उन कम्पनियों के मुनाफे के लिए

जिनकी लागत है केवल एक सॉफ्टवेर,

न कोई दफ्तर, न पगार

और जो मुलाजिमों को मज़दूर मानने से ही करती हैं इनकार.

कि “ऑर्डर” करना है फिर आज...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे मजदूरों का श्रम

जिनसे सरकार को नहीं कोई सरोकार

जिन्हें प्राप्त नहीं कोई कानूनी सुरक्षा

बस कौशल विकास जैसी खोखली योजनाओं का भ्रम.

नहीं बताता राष्ट्रीय अखबार के मुख्य पृष्ठ पर छपा रंगीन इश्तिहार,

क्या “ऑर्डर” करना है फिर आज.

मेघा बहल

(मेघा बहल दिल्ली में वकालत करती हैं, आप उनसे इस ई-मेल एड्रेस पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं- postboxmegha@gmail.com)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×