ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुफिया एजेंसी की हिरासत में हैं पाक में लापता हुए 2 भारतीय मौलवी

दोनों मौलवी अपने रिश्तेदारों के पास और लाहौर की दरगाह पर जियारत करने टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के दो सूफी मौलवी आसिफ निजामी और नजीम निजामी पाकिस्तान में लापता हो गए थे. अब खबर आ रही है कि ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की हिरासत में हैं.

दोनों मौलवी अपने रिश्तेदारों के पास और लाहौर की दरगाह पर जियारत करने टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गए थे. नजीम निजामी कराची से और आसिफ निजामी लाहौर से लापता हुए हैं. ये दोनों लोग बुधवार शाम से ही लापता हैं. अभी तक इनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह मामला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया था और भारत को इस मामले की अपडेट देने को कहा था. इस बात की जानकारी सुषमा ने खुद ट्वीट करके दी थी.

आपको बता दें कि हर साल हजरत निजामुद्दीन के मौलाना लाहौर की दरगाह जाते हैं और लाहौर के मौलाना हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर आते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×