हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के दो सूफी मौलवी आसिफ निजामी और नजीम निजामी पाकिस्तान में लापता हो गए थे. अब खबर आ रही है कि ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की हिरासत में हैं.
दोनों मौलवी अपने रिश्तेदारों के पास और लाहौर की दरगाह पर जियारत करने टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गए थे. नजीम निजामी कराची से और आसिफ निजामी लाहौर से लापता हुए हैं. ये दोनों लोग बुधवार शाम से ही लापता हैं. अभी तक इनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
यह मामला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया था और भारत को इस मामले की अपडेट देने को कहा था. इस बात की जानकारी सुषमा ने खुद ट्वीट करके दी थी.
आपको बता दें कि हर साल हजरत निजामुद्दीन के मौलाना लाहौर की दरगाह जाते हैं और लाहौर के मौलाना हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर आते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)