ADVERTISEMENTREMOVE AD

HC ने CM केजरीवाल से पूछा- ये ‘ठुल्ला’ का मतलब क्या होता है?

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अरविंद केजरवाल ने दिल्ली पुलिस वालों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को ‘ठुल्ला’ कहने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने उनसे कहा कि पुलिसवालों के लिए इस्तेमाल किए ‘ठुल्ला’ शब्द का मतलब समझाएं.

हाईकोर्ट ने मामले में निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है. निचली अदालत के फैसले के मुताबिक, आपराधिक मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस के खिलाफ ‘ठुल्ला’ वाला बयान देने के लिए समन किया जाना था.

मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को

गौरतलब है कि एक टीवी इंटरव्यू में केजरीवाल ने पुलिसकर्मियों को ‘ठुल्ला’ कहा था. इस टिप्पणी के बाद पुलिसकर्मियों ने दिल्ली के दो अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा केजरीवाल पर मानहानि का भी केस दर्ज हुआ था.

केजरीवाल ने 2015 में ये बयान दिया था, उस समय दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी थे. उन्होंने भी ‘ठुल्ला’ शब्द पर आपत्ति जताई थी.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×