ADVERTISEMENTREMOVE AD

HDFC बैंक के मोबाइल ऐप में अभी भी खराबी, लोग हुए नाराज 

एचडीएफसी बैंक के यूजर्स को पिछले कई दिनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है. 6 दिनों से बैंक का मोबाइल ऐप ठप है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एचडीएफसी बैंक के यूजर्स को पिछले कई दिनों से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लगभग एक हफ्ते से एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप काम नहीं कर रहा है. जिसे लेकर काफी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी शिकायत की है. लेकिन बैंक फिलहाल इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल पा रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉगइन में हो रही परेशानी

इस मोबाइल के दौर में ज्यादातर लोग अपने मोबाइल से ही बैंकिंग की हर प्रोसेस को अंजाम देते हैं. लेकिन अगर किसी बैंक का मोबाइल ऐप ही ठप्प पड़ जाए तो लोगों का गुस्सा तो वाजिब है. ऐसा ही गुस्सा एचडीएफसी बैंक को लेकर भी उसके यूजर्स में है. लोग अपने अकाउंट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. बार-बार ऐप पर एरर का मैसेज फ्लैश हो रहा है. यह सिलसिला पिछले 6 दिनों से जारी है.

0

लाखों कस्टमर हो रहे परेशान, बैंक को नहीं फिक्र

बैंक पिछले कई दिनों से अपने लाखों कस्टमर्स की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहा है. लोगों ने ऐप लॉन्च के पहले दिन से ही शिकायत करना शुरू कर दिया था. लेकिन इसके 6 दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. अब भी कई यूजर्स ऐप पर लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. लोग एचडीएफसी की साइट से लेकर बैंक जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. इसके बावजूद भी बैंक इन लाखों कस्टमर्स की अनदेखी कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले मांगी थी माफी

बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल बैंकिंग ऐप को नए इंटरफेस के साथ लॉन्च किया था. लेकिन लॉन्च के बाद से ही ऐप ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर टूट पड़ा. यह देखते हुए बैंक ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा था कि हमारी टीम इस पर काम कर रही है. इसके बाद कंपनी ने अपना ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से भी हटा दिया था. लेकिन बैंक की तरफ से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि इस समस्या को आखिर कब तक दूर कर लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें