ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश: भारी बारिश से भूस्खलन में 5 की मौत, 9 लापता

इस हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

अरुणाचल प्रदेश के पपुम पारे जिले में लगातार बारिश होने के कारण मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ. इसमें पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और नौ लापता हैं. इस भूस्खलन की चपेट में आठ घर आए हैं.

अतिरिक्त उपायुक्त जलाश पर्टिन के मुताबिक, लैपटैप गांव में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भूस्खलन हुआ, जिसमें कई घर दब गए. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है और किसी के बचने की संभावना कम है. जिले में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि मलबे में से अबतक पांच शवों को निकाला गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने घटना पर गहरा दुख जताया और फौरन बचाव अभियान के आदेश दिए ताकि कोई फंसा हुआ हो तो उसे बचा लिया जाए. उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया.

उन्होंने प्रशासन से प्रभावित लोगों को खाना और दवाइयों जैसी जरुरी सहायता देने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को भी कहा. एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई है. स्वयंसेवकों और ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. खांडू ने लोगों से सतर्क रहने और जोखिम भरे स्थानों को छोड़ने की अपील की.

पिछले साल भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में जमीन धंसने से 16 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे. मारे गए लोगों में ज्यादातर मजदूर थे.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×