राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. भारी बारिश ने जहां गरमी से निजात दिलाई है, वहीं सिस्टम की कमी की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं राजधानी क्षेत्र को नमी भेज रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 19 अगस्त को दिनभर भारी बारिश होती रहेगी.
दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, इन सब इलाकों में बारिश हो रही है. गुरुग्राम के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. कई सुसाइटी के कैंपस में पानी भर गया है.
- 01/03गुरुग्राम में सोसाइटी में भरा पानी(फोटो: twitter)
- 02/03बारिश की वजह से गाड़ियां पानी में आधी डूबी(फोटो: twitter)
- 03/03(फोटो: twitter)
दिल्ली में ट्रैफिक चेतावनी
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की वजह से यातायात भी बाधित हुआ है. इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने एम्स के पास स्थित कई निचले इलाकों में पालम, बदरपुर और सरिता विहार फ्लाईओवर के पास, बत्रा अस्पताल के पास एमबी रोड, पंजाबी बाग, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के आसपास समेत कई जगहों पर जलभराव की चेतावनी जारी की है.
- 01/03दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक(फोटो: क्विंट हिंदी)
- 02/03दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक(फोटो: क्विंट हिंदी)
- 03/03बारिश में साइकलिंग का मजा लेते लोग(फोटो: क्विंट हिंदी)
दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, सफदरजंग ऑब्जरवेटरी में पिछले दो दिनों में 31.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. बता दें कि 15 मिमी से कम बारिश को हल्की, 15 से 64.5 मिमी के बीच मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है.
2020 अगस्त में कम हुई बारिश
इस साल अगस्त के महीने कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल 72 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है जो 10 सालों में सबसे कम है. दिल्ली में पिछले साल अगस्त के पहले 12 दिन में 37.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)