ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में भारी बारिश: पानी-पानी हुआ शहर, मलबे में दबी कारें 

भारी बारिश से मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन पर पड़ रहा असर

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

मुंबई शहर में 100 मिलीमीटर बारिश

मुंबई के उपनगरों में 231.5 मिलीमीटर बारिश

अगले दो दिनों में और ज्यादा भारी बारिश की आशंका

बारिश की वजह से 5 लोगों की हुई मौत

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में रविवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों पानी भर गया है. वडाला के एंटोप हिल में एक निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसने से 15-20 कारें नीचे मलबे में दब गई.

अंधेरी, बांद्रा, चेंबूर, सायन, हिंदमाता, दादर, माटुंगा समेत कई इलाकों में पानी भरने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया. बारिश से अंधेरी मेट्रो स्टेशन के नीचे पानी भर गया है. पेड़ गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए.

0

मुंबई के आनंदी लाल प्रदर मार्ग पर भी भारी बारिश की वजह से सड़क धंस गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देरी से चल रही लोकल ट्रेनें

भारी बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी बुरा असर पड़ा है. लोकल ट्रेनें 15 से 30 मिनट देरी से चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन इलाकों में जाम की समस्या


रविवार से जारी बारिश की वजह से मुंबई के सायन, चिंचपोकली और माटुंगा जैसे इलाकों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चुनाभट्टी, वडाला, दादर, मलाड, कुर्ला, गामदेवी, सांता क्रूज -चेंबूर लिंक रोड और अन्य जगहों पर बाढ़ जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. इस वजह से इलाके में जाम जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में भी जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के उपनगरों में 231.5 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के उपनगरों में 231.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. और शहर में औसतन 100 मिलीमीटर बारिश हुई है. कोलाबा में रिकॉर्ड 90 एमएम और सांता क्रूज में 195 एमएम बारिश दर्ज की गई. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले दो दिनों में और ज्यादा भारी बारिश होने की बात कही है.

  • 01/06
  • 02/06
  • 03/06
  • 04/06
  • 05/06
    (फोटो: PTI)
  • 06/06
    (फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले दो दिनों तक होगी तेज बारिश

मुंबईकर को बारिश से सोमवार को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भारी से भारी बारिश लगातार जारी रहेगी. ऐसे में मुंबई के लोगों के लिए बारिश से और अधिक मुश्किलें बढ़ने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में भी भारी बारिश

मुंबई के साथ-साथ गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वलसाड में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. भिलाड़ और सांजन के बीच रेल सेवा प्रभावित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 जून को दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून

एक तरफ मुंबईकर बारिश से पानी-पानी हैं. वहीं दिल्ली वाले गर्मी से बेहाल है. दिल्ली में मॉनसून 29 जून से 1 जुलाई के बीच किसी भी समय आ सकता है. फिलहाल लू जैसी हालात से जूझ रही दिल्ली में अगले सप्ताह प्री मॉनसून शुरू होने की उम्मीद है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और निजी मौसम अनुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून दिल्ली में जल्द ही दस्तक देगा. आईएमडी के सीनियर वैज्ञानिक एम. मोहपात्रा ने बताया, "पश्चिमोत्तर मॉनसून के 29 जून से एक जुलाई के बीच आने की उम्मीद है. प्री मॉनसून बारिश 27 जून के आसपास हो सकती है."

ये भी पढ़ें-मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, लोकल ट्रेनें भी लेट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×