ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज बारिश से हिमाचल के धर्मशाला और कश्मीर के गांदरबल में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुछ इलाकों से चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं.

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भागसु नाग में नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. बाढ़ से कई इमारतों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर में अब तक 3 हजार mm बारिश दर्ज हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI ने डिप्टी कमिश्नर निपुन जिंदल के हवाले से बताया कि तेज बारिश और फ्लैश बाढ़ के बाद कांगड़ा जिले में दो लोग लापता हैं. भागसु नाग में आई बाढ़ को लेकर कमिश्नर ने कहा कि इसे बादल फटना नहीं कहा जा सकता, ये हालात तेज बारिश की वजह से बने हैं.

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई.

हिमाचल के कुल्लू में ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ा

(फोटो: PTI)

धर्मशाला-पालपुर से भी ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उफनती नदी देखी जा सकती है.

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भी बादल फटने से फ्लैश फ्लड्स के हालात बन गए. गांदरबल के लार तहसील में इससे कई घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है. ग्रेटर कश्मीर के मुताबिक, पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड में बारिश के कारण मलबा गिरने से चमोली के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद पड़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश-राजस्थान में बिजली गिरने से मौतें

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. 11 जुलाई को राजस्थान के जयपुर में सेल्फी ले रहे कई लोगों पर बिजली गिरने से उनकी जान चली गई. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने से रविवार को करीब 30 लोगों की मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×