ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

  मौसम विभाग की चेतावनी: अगले 72 घंटों में ओडिशा में बारिश का कहर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुआ भारी नुकसान

Updated
भारत
10 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. कई राज्यों में बाढ़ का कहर इस कदर जारी है कि लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ रहा है. पंजाब के जलंधर में 20 लोग बाढ़ के पानी में डूब गए. इसके अलावा दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते करीब 7 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों और टेंटों में शिफ्ट किया गया है.

North India Heavy Rains Live Updates

3:59 PM , 22 Aug

मौसम विभाग की चेतावनी: अगले 72 घंटों में ओडिशा में बारिश का कहर

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पश्चिम-मध्य पर और बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी से सटे ओडिशा तट के करीब समुद्र तल से 1.5 से 4.5 किमी की ऊंचाई के बीच एक चक्रवाती तूफान जैसी स्थिति बन रही है. इसके प्रभाव से अगले 72 घंटों में ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:59 PM , 21 Aug

पंजाब, हरियाणा के कई गांव पानी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पंजाब और हरियाणा में सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि और कई गांव अब भी जलमग्न हैं. पिछले दो दिनों से दोनों राज्यों में बारिश नहीं होने से बुधवार को अधिकारियों को बचाव अभियान चलाने में मदद मिली. पंजाब के जालंधर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में सेना के हेलीकॉप्टरों से खाने के पैकेट गिराए गए. ये गांव सतलुज नदी का तटबंध टूटने की वजह से पानी में डूबे हुए हैं.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पश्चिमी कमान की वज्र कोर से सेना की 16 टीमों ने जालंधर, कपूरथला और नवांशहर जिलों में बचाव अभियान चलाया और सतलुज नदी के बांध को ठीक करने में मदद की.

0
7:42 PM , 21 Aug

दिल्ली में लोहा पुल पर आवागमन फिर से शुरू

दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर आज कम होने के बाद पुराने लोहे के पुल (लोहा पुल) पर रेल आवागमन फिर से शुरू कर दिया गया है. लेकिन इस पर गुजरने वाली रेलगाड़ियों की गति सीमा को नियंत्रित रखा गया है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुआ भारी नुकसान
4:39 PM , 21 Aug

केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावितों को मदद का भरोसा दिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और कहा कि अगर कोई ‘‘कमी’’ पड़ी तो सरकार राहत सामग्री उपलब्ध कराएगी. यमुना नदी के निचले इलाकों के डूबने के बाद नदी के मैदानी हिस्से में रह रहे 15,000 से अधिक लोगों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा लगाए शिविरों में भेज दिया गया है.
यमुना बुधवार को भी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. हालांकि, दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि जल का स्तर कई घंटों से 206.60 मीटर पर स्थिर है और इसके कम होने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 Aug 2019, 10:05 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×