जनवरी के पहले हफ्ते में ही पहाड़ी इलाकों ने सफेद चादर ओढ़नी शुरू कर दी है. जिसका असर दिल्ली और एनसीआर के इलाकों पर भी दिख रहा है. शनिवार को जहां उत्तराखंड, श्रीनगर और हिमाचल में जमकर बर्फबारी हुई, वहीं दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को और भी सर्द बना दिया. पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से यहां रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सैलानियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.
सफेद चादर से ढ़कीं सड़कें
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में सड़कें मोटी बर्फ की चादर से ढ़क चुकी हैं. ऐसे में यातायात भी ठप हो चुका है. आसमान से लगातार बर्फ आफत बनकर गिर रही है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी दर्ज हुई है. कई जगह पीने के लिए पानी तक नहीं है. पानी की पाइपलाइनें भी ठंड में जम चुकी हैं.
सैलानियों के चेहरे पर खुशी
बर्फ में खेलने-कूदने की चाहत लिए हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर गए सैलानियों के लिए यह ताजा बर्फबारी किसी तोहफे से कम नहीं है. सभी सैलानी बाहर निकलकर बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. वहीं जिन्हें बर्फबारी की खबर मिल रही है, उन लोगों ने पहाड़ी इलाकों के लिए कूच करना शुरू कर दिया है.
श्रीनगर एयरपोर्ट रहा ठप
भारी बर्फबारी के चलते शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर पाया. रनवे पर भी बर्फ की मोटी चादरें बिछी हुई हैं. ऐसे में अब मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा सड़क परिवहन भी पूरी तरह से ठप है. लगातार जेसीबी से बर्फ हटाने का काम जारी है.
उत्तराखंड के केदारनाथ में भी भारी बर्फबारी हुई है. यहां कई फीट तक बर्फ जम गई है. बताया जा रहा है कि पारा माइनस 10 डिग्री तक पहुंच चुका है. हालात यह हैं कि नदियों के किनारे पानी जमना शुरू हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)