जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम तेजी से करवट बदल रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से तापमान काफी तेजी से गिर रहा है. बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड की कई जगहों पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई स्थानों पर बारिश भी हो रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाके में भी ठंड तेजी से बढ़ रही है.
जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर के पहाड़ पर बर्फबारी और लद्दाख में कई जगहों पर हिमपात से जनजीवन बाधित रहा. इसके साथ ही जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी से बंद है और श्रीनगर हवाई अड्डे के लिए सारी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
उत्तराखंड के सात जिलों में बर्फबारी
उत्तराखंड के देहरादून, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और टिहरी में बर्फबारी हुई है. यहां तापमान गिरने के बाद अधिकारियों ने स्कूल बंद करने की घोषणा की है. इन इलाकों में गुरुवार से ही बर्फबारी हो रही है. घर और सड़क बर्फ की चादर से ढक गई है. सैलानी बर्फ का मजा ले रहे हैं.
बर्फबारी से सैलानियों में खुशी
शिमला घूमने आए सैलानियों में बर्फबारी से काफी खुशी है. यहां घूमने आए लोगों को अचानक हुई बर्फबारी देखने का मौका मिला. हालांकि, तापमान गिरने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्हें इस मौसम को देखने का मौका मिला.
हिमपात से स्थानीय लोग परेशान
पहाड़ों पर हिमपात होने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. सड़क पर बर्फ की चादर से उनके सारे काम ठप हो गए हैं. अचानक तापमान में गिरावट से स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां तापमान शून्य से भी कम हो गया है.
केदारनाथ में गुरुवार से ही बर्फबारी शुरू हो गई. यहां तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा तुंगनाथ, चंद्रशिला, मदमहेश्वर और मदमहेश्वर में भी बर्फबारी हुई. कैलास मानसरोवर जानेवाले रास्ते भी बर्फ से ढक गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)