यूपी के आजमगढ़ में सोमवार सुबह एक छोटा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे. ये हेलीकॉप्टर आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव के पास क्रैश हुआ. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवाल एक ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन की मौत हो गई, जबकि दूसरे पायलट का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन जब ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ तो कई लोगों ने अपनी आंखों से इस हादसे को देखा.
अभी तक हेलीकॉप्टर क्रैश के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन खराब मौसम को इसकी वजह बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का भी यही कहना है. इस घटना को अपनी आंखों से देखने वालों ने बताया कि तेज बारिश का मौसम था, तभी एक हेलीकॉप्टर तेजी से नीचे की तरफ आने लगा. हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान उस तरफ गया और देखते ही देखते हेलीकॉप्टर जमीन पर आ गिरा. जिसके बाद वो टुकड़ों में बिखर गया.
दूसरे पायलट ने लगाई पैराशूट से छलांग, तलाश जारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हेलीकॉप्टर नीचे गिर रहा तो उसमें से एक पायलट ने पैराशूट से नीचे छलांग लगाई थी. ये हेलीकॉप्टर में सवार पायलट था, जिसका अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है. पायलट को ढूंढ़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद लोगों में अफरा तफरी सी मच गई और कुछ लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने ट्रेनी पायलट को हेलीकॉप्ट से बाहर निकाला. लेकिन पायलट की मौत हो चुकी थी.
बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर ने अमेठी के फुर्सतगंज से मऊ के लिए उड़ान भरी थी. अमेठी जिले के इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी, फुरसतगंज का हेलीकॉप्टर था. क्रैश होने के बाद एयरक्राफ्ट टुकड़ों में बंट गया. बता दें कि ये 4 सीटों वाला छोटा एयरक्राफ्ट था जो सरायमीर इलाके में क्रैश होकर खेत में गिरा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)