ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम सरकार ने केंद्र से कहा-NRC में कई खामियां, रद्द करें 

हेमंत विश्व  शर्मा ने कहा कि चूंकि एनआरसी में संशोधन की गुंजाइश नहीं है इसलिए इसे रद्द किया जाना चाहिए

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गृह मंत्री अमित शाह ने एक तरफ पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात कही है वहीं असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने केंद्र से असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट को रद्द करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘एनआरसी में कई खामियां,प्रतीक हजेला ने की मनमानी’

गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शर्मा ने कहा कि असम सरकार ने केंद्र से अपडेटेड एनआरसी को रद्द करने को कहा है क्योंकि इसमें कई खामियां हैं. एनआरसी की फाइनल लिस्ट इस साल 31 अगस्त को आई थी. उन्होंने कहा कि यह बड़ी कवायद एनआरसी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने इकतरफा कदम उठा कर पूरी की.

0

शर्मा ने कहा

चूंकि अब एनआरसी की अपडेटेड लिस्ट में संशोधन की गुंजाइश नहीं है कि इसलिए इसलिए राज्य सरकार के साथ सत्ताधारी बीजेपी ने केंद्र से मौजूदा एनआरसी को रद्द करने की मांग की है.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘एनआरसी में वे भी शामिल, जो इसके पात्र नहीं’

शर्मा ने कहा कि असम सरकार ने एनआरसी को मंजूर नहीं किया है. इस लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम भी शामिल हैं, जो इसके योग्य नहीं हैं. जबकि कई वास्तविक नागरिक इसमें शामिल होने से वंचित रह गए. लिहाजा असम सरकार और बीजेपी ने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि एनआरसी के मौजूदा स्वरूप को रद्द कर दिया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शर्मा ने कहा कि प्रतीक हजेला ने राज्य सरकार को अलग रखकर अपडेशन की प्रक्रिया पूरी की. बीजेपी नेता ने कहा कि पूरे देश को लगता है कि एनआरसी को असम सरकार ने अपडेट किया है. हम सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से खामियाजा भुगत रहे हैं.

असम सरकार के वित्त मंत्री हेमंत ने कहा कि शरणार्थी के तौर बांग्लादेश से भारत आए भारतीयों के नाम एनआरसी में शामिल नहीं किया है. क्योंकि अफसरों ने शरणार्थी प्रमाण पत्र लेने से इनकार कर दिया था. कई लोगों ने आरोप लगाया है कि डेटा में हेरफेर करके ऐसे लोगों के नाम भी एनआरसी लिस्ट में शामिल किया गया है, जो इसके पात्र नहीं थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×