ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 साल से कम उम्र में भी शादी कर सकती हैं मुस्लिम लड़कियां- HC

कोर्ट ने यह फैसला मोहाली के एक मुस्लिम दंपत्ति की याचिका पर सुनाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मुस्लिम लड़कियों के निकाह की उम्र को लेकर फैसला सुनाया है, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा कि मुस्लिम लड़की बालिग होने से पहले भी अपनी मर्जी से किसी भी शख्स से शादी कर सकती हैं और इसके लिए लड़की की आयु 18 वर्ष होना जरूरी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम कपल की याचिका पर कोर्ट का फैसला

कोर्ट ने यह फैसला मोहाली के एक मुस्लिम दंपत्ति की याचिका पर सुनाया है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जज अल्का सरीन ने कहा कि अगर लड़की युवा है तो मुस्लिम पर्सनल लॉ के अनुसार उसे किसी से भी निकाह करने का अधिकार प्राप्त है.

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस फैसले में सर डी फरदुन जी मुल्ला की बुक प्रिंसिपल्स ऑफ मोहम्मडन लॉ हवाला देते हुए कहा कि, मोहम्मडन कानून के आर्टिकल 195 के अनुसार युवा होने पर एक मुस्लिम लड़की अपनी मर्जी से किसी भी व्यक्ति से शादी करने के लिए स्वतंत्र है.

क्या है पूरा मामला?

पंजाब के मोहाली में एक मुस्लिम कपल ने अपनी मर्जी से इस साल 21 जनवरी को निकाह कर लिया था. लेकिन दोनों के घर वाले उनकी शादी के खिलाफ थे और दोनों परिवार की ओर से धमकियां मिल रही थी. इसके बाद मुस्लिम कपल ने इस संबंध में हाईकोर्ट याचिका दायर की.

दरअसल परिजनों का कहना था कि लड़की नाबालिग है इसलिए यह शादी अवैध है. लेकिन याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मुस्लिम पर्सनल लॉ के नियमों को हवाला देते हुए कहा कि, मुस्लिम लड़का और लड़की अपनी पसंद के किसी भी शख्स से शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं और उन्हें किसी से अनुमति लेने की जरुरत नहीं है. कोर्ट ने मोहाली एसएसपी को मुस्लिम जोड़े की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×