जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय एजेंसियां लगातार खुफिया जानकारियां जुटाने में लगी हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. वहीं 15 अगस्त भी नजदीक है. इसी को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी गई है. कई स्तर पर पैसेंजर्स की कड़ी चेकिंग हो रही है. जिसकी वजह से अब यात्रियों को 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा जा रहा है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले सभी यात्रियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वो जल्दी एयरपोर्ट पहुंचें. घरेलू उड़ानों के लिए तीन घंटे पहले और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए 4 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंचने के निर्देश जारी हुए हैं.
जारी हुई थी एडवाइजरी
इससे पहले देशभर के सभी एयरपोर्ट्स के लिए एक एडवाइजरी भी जारी हुई थी. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सोसाइटी (BCAS) की तरफ से सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने की एडवाइजरी जारी की गई थी. BCAS की तरफ से सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों और देश के कई एयरपोर्ट को निर्देश जारी किए गए. इस एडवाइजरी में सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने और ऐसे कड़े कदम उठाए जाने की बात कही गई.
कश्मीर में कड़ी सुरक्षा
हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले 370 का वजूद खत्म कर दिया. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया. इसके बाद से ही कश्मीर सहित पूरे देशभर में अलर्ट जारी किया गया था. कश्मीर में हजारों सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए और कई नेताओं को उनके घरों में ही बंद कर दिया गया. अब एयरपोर्ट्स के लिए जारी इस एडवाइजरी को भी कश्मीर मुद्दे से ही जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि 15 अगस्त के नजदीक आते ही हर साल सुरक्षा बढ़ाई जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)