ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में 24 घंटे में कोरोना के 32,695 नए केस, सबसे बड़ा स्पाइक

कोरोना ने देश में नया रिकॉर्ड बनाया है,

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना ने देश में नया रिकॉर्ड बनाया है, 24 घंटे के अंदर ही 32 695 नए केस सामने आए हैं. वहीं 606 लोगों की मौत हुई है. जो अबतक का सबसे बड़ा स्पाइक है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 968876 पहुंच गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है, जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामले, 6,12,815ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 24,915 मौतें शामिल है.

ICMR के मुताबिक 15 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1,27,39,490 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,26,826 सैंपलों का टेस्ट बुधवार को किया गया. राहत की बात है कि मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 63.24% हो गई ह. रिकवरी/ डेथ अनुपात अब 96.09% : 3.91% है. सरकार

इससे पहले बुधवार को 29,429 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस दौरान 582 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई थी. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में मामलों की संख्या में एक लाख से अधिक तक का इजाफा हुआ है.

देश में सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र के खराब हैं, जहां 2 लाख 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें इस वायरस पर लगाम लगाने की कोशिश में हैं, लेकिन रोजाना बढ़ते केसों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच, एक स्टडी में सामने आया है कि सितंबर तक भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 35 लाख हो सकते हैं. बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) की हाल की स्टडी में ये अनुमान लगाया गया है.

स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 1 नवंबर तक, 1.2 करोड़ केस और 5 लाख मौतें हो सकती हैं. वहीं, जनवरी तक ये आंकड़ा 2.9 करोड़ केस और 10 लाख मौतों तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत में नवंबर तक 1 करोड़ के पार हो सकते हैं कोरोना के केस - स्टडी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×