कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर कांग्रेस नेता प्रियंका गाधी ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि महिलाओं को कपड़े पहनने का हक है, जो उन्हें संविधान से मिला है. प्रियंका गांधी ने #ladkihoonladsaktihoon हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जो उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नारा है.
चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का हक है कि वो क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार उन्हें भारतीय संविधान से मिला है. महिलाओं को परेशान करना बंद करो. #ladkihoonladsaktihoon
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए जानबूझकर ये किया गया है, कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कर्नाटक हमेशा एकजुट होकर रहा है. इसके पीछे राजनीतिक पार्टियां काम कर रही हैं.
ओवैसी ने यूपी चुनाव में कराई हिजाब विवाद की एंट्री
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश चुनाव में हिजाब विवाद लेकर आए हैं. ओवैसी ने मंगलवार को संभल में चुनाव प्रचार करते हुए पूछा कि बीजेपी सरकार हमारी बेटियों को हिजाब पहनकर पढ़ाई नहीं करने दे रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन तलाक कानून के साथ मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करते हैं. क्या यही उनकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की पिच है?
उन्होंने आगे कहा कि अब शाम हो गई है और आप इंतजार करें, मिनटों में, सभी टेलीविजन चैनल दिखाना शुरू कर देंगे कि कैसे हिजाब के नाम पर मुस्लिम महिलाओं को दबाया जा रहा है, आपको हमारी महिलाओं से प्यार क्यों है? मैं क्या पहनता हूं, मेरी बेटी क्या पहनती है, या मेरी पत्नी क्या पहनती है - यह आपके काम का नहीं है. अगर आप कुछ भी नहीं पहनते हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी.
विवाद इस साल जनवरी में कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में शुरू हुआ था, जब 6 लड़कियों को हेडस्कार्फ पहने पर कैंपस छोड़ने के लिए कहा गया था. मंगलवार को विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. यह मामला राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)