हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल: पोंग डैम का जल स्तर बढ़ने से कांगड़ा में बाढ़, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी

Himachal Pradesh: कांगड़ा में स्थित अरनी यूनिवर्सिटी में भी पानी भर गया है, छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

Published
भारत
2 min read
हिमाचल: पोंग डैम का जल स्तर बढ़ने से कांगड़ा में बाढ़, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार से बारिश का दौरा जारी है, जिसकी वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है. सूबे में अब तक भूस्खलन और बारिश से 60 लोगों की मौत हो चुकी है और कई इमारतें जमींदोज हुई हैं. अब पोंग बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से कांगड़ा जिले के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. इसकी वजह से वहां पर काफी लोग फंसे हैं. लोगों को निकालने के लिए आर्मी और NDRF की टीमें जुटी हुई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांगड़ा के इंदौरा में बाढ़ पीड़ितों को बचाने और राहत पहुंचाने के लिए अभियान फिर से शुरू किया गया. प्रभावित लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

"800 लोगों को निकाला गया"

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि पोंग बांध के पास कांगड़ा के निचले इलाकों से 800 से ज्यादा लोगों को निकाला गया, क्योंकि बांध में जल स्तर बढ़ने की वजह से गांव से संपर्क टूट गया है. निकासी अभियान अभी भी जारी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को गांव से बाहर निकाला जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरनी यूनिवर्सिटी में भरा पानी

हिमाचल के कांगड़ा में स्थित प्राईवेट विश्वविद्यालय अरनी यूनिवर्सिटी में पानी भर गया है. यूनिवर्सिटी चारों ओर से पानी से घिर चुकी है और यहां पर फंसे छात्रों को हेलीकॉप्टर के जरिए डमटाल कैम्प में पहुंचाया गया.

पोंग डैम द्वारा छोड़े गए पानी से जल मग्न हुए मंड क्षेत्र की पंचायत मंड मियानी में आज इंस्पेक्टर जगपाल सिंह की 14 बटालियन एनडीआरएफ प्लस आर्मी की टीम ने मंड में फंसे हुए ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य शुरू किया है.

इस मौके पर एसपी नूरपुर अशोक रतन थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा की हाजिरी में एनडीआरएफ की टीम द्वारा यह ऑपरेशन अमल में लाते हुए मंड मियानी पंचायत की महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला है.

गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी मंड के ग्रामीण अपने-अपने घरों में ही रहना बेहतर समझते है, जो कि जोखिम भरा फैसला साबित हो रहा है.

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि

हम लोगों ने ज्यादा से ज्यादा गांव के लोगों को पानी से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा. कुछ बुजर्ग और प्रेगनेंट महिलाओं को एयर लिफ्ट भी किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×