ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल लैंडस्लाइड: अब तक 10 शव बरामद, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

हिमाचल के इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर से बात की

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) के किन्नौर जिले में 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर हुए लैंडस्लाइड में अब तक 10 लोगों के मरने और 13 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है. सभी शवों को भावनगर भेज दिया गया है, जबकि अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांग पियो से 61 किमी दूर निगुलसारी के पास राजमार्ग पर दोपहर 12.45 के आसपास एक बड़े हिस्से पर हुए भूस्खलन में राज्य रोडवेज की एक बस और कई गाड़ियां दब गईं.

किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि निगुलसारी इलाके में भूस्खलन के बाद अब तक दस लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं.

पीएम मोदी ने दिया हर संभव सहायता का भरोसा

हिमाचल प्रदेश के इस हादसे के बाद पीएमओ ने ट्वीट करके बताया की प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की और बचाव अभियान में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम जयराम ठाकुर से बात करके रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद का भरोसा दिया.

हादसे के बाद आईटीबीपी 43वीं बटालियन, 17वीं बटालियन और 19वीं बटालियन की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं. नुगुलसारी इलाके के पास एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और पुलिस भी मौके पर हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×