(वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बड़ा हादसा (Kinnaur Landslide) हुआ है. सांगला-चिटकुल सड़क पर भूस्खलन की वजह से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. घटना में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने की वजह से ये हादसा हुआ है.
25 जुलाई को सांगला-चिटकुल सड़क पर बटसेरी के करीब भूस्खलन होने की वजह से बड़े-बड़े पत्थर तेज रफ्तार से गाड़ियों पर गिरने लगे. पीड़ित लोग एक वाहन में चिटकुल से सांगला जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि वाहन में 11 लोग थे. बड़ा पत्थर वाहन पर गिरने की वजह से इसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं, सड़क पर मौजूद एक और व्यक्ति पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो गया है.
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि सांगला घाटी से बड़े पत्थर तेज रफ्तार से नीचे की तरफ आ रहे हैं. पत्थरों की वजह से बटसेरी पुल का एक हिस्सा भी टूटकर नदी में गिर गया. पत्थरों ने पुल के नजदीक स्थित घरों और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है.
किन्नौर के एसपी साजु राम राणा ने कहा कि पत्थरों की चपेट में आने वाले सभी 11 पीड़ित सैलानी थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर पुलिस और डॉक्टर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात की है और घटना की जानकारी ली. ठाकुर ने कहा, "प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और त्वरित सहायता दी जा रही है. मैं घायलों के ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मरने वाले सभी लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)