ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal Pradesh: बाढ़-लैंडस्लाइड का कहर, शिमला में 3 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

Himachal Pradesh Floods Updates: रावी, ब्यास, सतलुज, चिनाब सहित सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं .

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

Himachal Pradesh Rain and Floods Updates: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की वजह से कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं, कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. लैंडस्लाइड के कारण सड़क संपर्क टूटने के बाद स्पीति से मनाली जा रहे 30 कॉलेज छात्रों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 36 घंटों में 13 लैंडस्लाइड और नौ अचानक बाढ़ की सूचना मिली है. शिमला में मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है. रावी, ब्यास, सतलुज, चिनाब सहित सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के एक बुलेटिन में कहा गया है कि बचाव अभियान के लिए पुलिस, होम गार्ड और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कर्मियों की एक बचाव टीम तैनात की गई थी. इसमें कहा गया था कि ग्रैम्फू और धर्रा के बीच विभिन्न स्थानों पर अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से एनएच 505 (सुमदो काजा-ग्रामफू) ठहर गया है.

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना के साथ भारी बारिश के कारण सरकार ने शनिवार को दो सप्‍ताह तक चलने वाली श्रीखंड महादेव तीर्थयात्रा को सोमवार तक रोक दिया है. यह यात्रा अमरनाथ से भी कठिन मानी जाती है.

एक दिन पहले तीन श्रद्धालु यात्रा के दौरान फिसल गए थे. पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रशेखर कायथ ने मीडिया को बताया कि बचाव दल ने एक शव बरामद किया, जबकि दो लापता हैं. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है.

इस बीच, हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में रविवार को मध्यम से भारी बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में भूस्खलन हुआ और राजमार्ग अवरुद्ध हो गए, जबकि सभी प्रमुख नदियां और उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं. स्थानीय मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार तक राज्य में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

लगातार बारिश के कारण शिमला, किन्नौर, मंडी और कुल्लू जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिससे वाहन यातायात बाधित हुआ है. एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि राज्य की प्रमुख नदियों - सतलुज, ब्यास और यमुना जो पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में प्रवेश करती हैं - में भी जल स्तर बढ़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिमला में 3 लोगों की मौत, दो घायल

शिमला में मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं, जो लोग घायल हो गए. मरने वालों में पति- पत्नी और एक बच्चा शामिल है. भूस्खलन की ये घटना ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में हुई.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां बीती रात एक मकान भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है. मकान में पांच लोगों का परिवार रह रहा था.इस दौरान अनिल (32) पुत्र जयचंद, किरण पत्नी अनिल कपूर और स्वप्निल (11) पुत्र अनिल कपूर की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई है. तीनों के शवों को निकाल दिया गया है. परिवार के अन्य सदस्यों जयचंद और उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई हैं.

स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए रहेंगे बंद 

24 घंटे से लगातार बारिश के कारण हिमाचल में बने मानसून के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है. यह अवकाश सोमवार और मंगलवार को रहेगा. इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. मानसून को लेकर अगले 2 दिन के पूर्वानुमान के कारण 10 और 11 जुलाई को अवकाश घोषित किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×