ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेरी राह में फैले हैं बस उजाले, हिंदी...तू टेंशन न ले 

हिंदी, तुझे खतरा है भी अगर, तो है अपने ही मतवालों से. Subway को “पैदल पारपथ” लिखने वालों से

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिन्दी... तू Tension ना ले!

कभी फिरंगी, कभी स्वदेसी, आएंगे डराने वाले

मेरी नजर से देखो, तो तेरी राह में फैले बस उजाले

हिन्दी... तू tension ना ले!

ऐ भाषा हिन्दुस्तानी, तू 22 जुबानों को जोड़ता एक पुल है

तू गाना सुपरहिट, पिक्चर हाउसफुल है

तू दक्षिण से पश्चिम के बीच गुफ्तगू है

रेल किसी दिशा चले, संग चलती तू है

तुझे मैंने दूर अंडमान में भी सुना है, तुझे बोलकर मैने अंजानों से रिश्ता बुना है

तू टूटी फूटी सही, हर प्रांत में चल जाती है

जिस जुबान पड़े, उस जुबान ढल जाती है

तू बिन बोली रिश्वत है, तू देश की आदत है

तू चाय के संग छन जाती है, अखबार से विचार बन जाती है

तू पहली लिखी शायरी है, तू रौनक-ए-डायरी है

तू रेडियो की कॉमेंटरी है, अचानक निकला ‘ओ तेरी’ है

तू इंग्लिश की क्लास में चुपके से की हंसी-ठिठोली है

तू चुनाव का नारा है, नेताओं की बोली है

तू गाड़ी के बंद शीशों में निकली दिल की भड़ास है

तू हमारा सच है, sophistication का जब उतरता लिबास है

उर्दू की सोहबत में, तू महफिलों का तराना है

अंग्रेजी तुझसे दोस्ती चाहे, उसे Masses तक जो जाना है

तू Ads की tagline है, WhatsApp पे आया हर तीसरा जोक है

तेरी खूबसूरती ये है कि तू बे-रोक टोक है

तुझे बोलने से पहले हिन्दुस्तानी सोचता नहीं है

तुझे सही बोलें या गलत, कोई इज्जत नोचता नहीं है

तुझे खतरा है भी अगर, तो है अपने ही मतवालों से

Subway को पैदल पारपथ लिखने वालों से

सरकारी फाइलों में घुटती है जो सालों से

ऐसे भाषा के स्वयंभू रखवालों से

तेरी राह है रोशन, जो तेरे रखवाले ही ना बने पैरों के छाले

हिन्दी... तू Tension ना ले!

स्क्रिप्ट और टैलेंट: अभिनव नागर

कैमरा: संजोय देब

असिस्टेंट: गौतम शर्मा

एडिटर: वीरू कृषण मोहन

प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×