ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाय पे खबर: प्रद्युम्न केस में बड़ा खुलासा, iPhone 8 आज होगा लॉन्च

चाय की चुस्कियों के साथ सुने 12 सितंबर की बड़ी खबरें

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न मर्डर केस में बड़ा खुलासा

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में कई खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार इस जुर्म में स्कूल मैनेजमेंट की भी मिलीभगत हो

सकती है. मैनेजमेंट ने इस मामले में सबूत मिटाने की भी कोशिश की है. पुलिस को प्रद्युम्न की बोतल पर खून के निशान भी मिले हैं. पुलिस का ये भी कहना है कि जांच में बाथरूम में

लगी खिड़की की ग्रिल कटी हुई मिली है, जिससे कोई भी अंदर आ जा सकता है.

iPhone 8 आज होगा लॉन्च

iPhone 8 के दीवानों के लिए आज इंतजार खत्म होने जा रहा है. भारतीय समय के मुताबिक, फोन लॉन्च का इवेंट आज रात साढ़े 10 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट में फोन के साथ-साथ कई गैजेट्स भी लॉन्च हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि नए फोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर हो सकता है. इसमें फ्रंट फेसिंग थ्री डी सेंसर भी हो सकता है, जिससे 3डी तस्वीरें बनाई जा सकेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक नए iPhone में ‘Face ID’फीचर होगा, जिसका इस्तेमाल पेमेंट ऑथेंटिकेशन के लिए होगा. ये ही नहीं, स्मार्ट पावर बटन, डायनैमिक स्टेटस बार जैसे फीचर्स भी होंगे.

वाराणसी:130 सरकारी स्कूलों में मनेगा PM का बर्थडे

17 सितंबर को उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में खास उत्सव होगा. आपको बता दें कि उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. वाराणसी में भी बीजेपी जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मौके पर पार्टी के नेता बच्चों को मोदी सरकार की जनहित वाली योजनाओं और उपलब्धियों पर भाषण देंगे. इसके साथ ही सभी बच्चोंके बीच स्टेशनरी और मिठाइयां बांटी जाएंगी. ये कार्यक्रम सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी की फोटो लगानी जरूरी होगी.

गुरमीत राम रहीम

रेप के दोषी गुरमीत सिंह के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. उसकी जांच करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि वो एक सेक्स एडिक्ट है और यही वजह है कि वो जेल में बेचैन रहता है. मेल टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों की एक टीम उसकी जांच के लिए जेल पहुंची थी. गुरमीत सिंह को डायबिटीज है और उसने जेल प्रशासन को बताया था कि उसे बेचैनी महसूस हो रही है. डेरा के एक पूर्व सेवादार ने दावा किया था कि गुरमीत सिंह सेक्स टॉनिक लेता था. उसके लिए ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों से खास सेक्स टॉनिक मंगाई जाती थीं.

सहारा

सहारा समूह को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सुब्रत रॉय और मोहलत देने से इनकार किया है. दरअसल, सुब्रत रॉय ने 1500 करोड़ रुपये में से 966.80 करोड़ रुपये की शेष राशि सेबी-सहारा खाते में जमा कराने के लिए और समय देने की मांग की थी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को बकाया रकम न चुकाने की वजह से ऐंबी वैली की नीलामी पर तय समय के मुताबिक आगे बढ़ने को कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×