ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव नतीजे के बाद देश के हिंदी अखबारों में छाया मोदी-शाह का खुमार

देश के सभी प्रमुख हिंदी दैनिकों के पहले पेज पर छाये पीएम मोदी और अमित शाह.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. अब तक घोषित चुनाव परिणामों में बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. इस जबरदस्त जीत को देश के प्रमुख हिंदी अखबारों ने अपने फ्रंट पेज पर मोदी-शाह की जोड़ी को प्रमुखता से छापा है. सभी अखबारों ने अलग-अलग अंदाज में इस जीत को बयान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हिंदुस्तान' ने कहा 'महाविजेता मोदी'

हिंदी दैनिक 'हिंदुस्तान' ने 'महाविजेता मोदी' हेडलाइन के साथ पीएम मोदी की विक्ट्री साइन वाली तस्वीर अपने फ्रंट पेज पर पब्लिश की है. अखबार ने देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार को दोबारा पूर्ण बहुमत मिलने की बात भी अपने पहले पन्ने पर छापी है.

देश के सभी प्रमुख हिंदी दैनिकों  के पहले पेज पर छाये पीएम मोदी और अमित शाह.
0

'फिर एक बार मोदी सरकार': दैनिक जागरण

दैनिक जागरण ने अपने फ्रंट पेज पर मोदी और अमित शाह के जबरदस्त कार्टून के साथ लिखा है- ‘फिर एक बार मोदी सरकार’. इस कार्टून में अमित शाह और नरेंद्र मोदी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और दोनों विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं. साथ ही अखबार ने पीएम मोदी को 'जादूगर' भी कहा है. एक ऐसा जादूगर जो लोगों की नब्ज पहचानता है.

देश के सभी प्रमुख हिंदी दैनिकों  के पहले पेज पर छाये पीएम मोदी और अमित शाह.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दैनिक भास्कर: मित्रो! मोदी है तो मुमकिन है

दैनिक भास्कर अखबार ने अपने पटना संस्करण के फ्रंट पेज पर पीएम मोदी की इमेज के साथ कैप्शन दिया है-: मित्रो! मोदी है तो मुमकिन है। इस अखबार ने लोकसभा चुनाव को महाभारत 2019 का नाम दिया था. अपने फ्रंट पेज पर अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान देश की जनता से किये नए तीन वादों को भी प्रमुखता से स्थान दिया है.

देश के सभी प्रमुख हिंदी दैनिकों  के पहले पेज पर छाये पीएम मोदी और अमित शाह.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवभारत टाइम्स: अजेय मोदी

राजधानी दिल्ली के बड़े अखबार नवभारत टाइम्स ने अपने पहले पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अजेय मोदी' बताया है. साथ ही पीएम के सर पर विजेता का ताज भी पहनाया हुआ है. अखबार ने बताया है कि किस तरह से पीएम के करिश्माई नेतृत्व में ये ऐतिहासिक जीत मिली है. इसके अलावा बीजेपी की प्रचंड बहुमत के पांच कारण भी अखबार के पहले पन्ने पर हैं.

देश के सभी प्रमुख हिंदी दैनिकों  के पहले पेज पर छाये पीएम मोदी और अमित शाह.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमर उजाला: प्रचंड मोदी

अमर उजाला ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज करने पर इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. साथ ही फ्रंट पेज पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है: प्रचंड मोदी. अखबार ने चुनावी नतीजों और आंकड़ों को भी अपने हेडलाइंस में जगह दी है. इसके अलावा बीजेपी के इस प्रदर्शन को रिकार्ड की नजरों से भी देखने की कोशिश की गई है.

देश के सभी प्रमुख हिंदी दैनिकों  के पहले पेज पर छाये पीएम मोदी और अमित शाह.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्य अखबारों ने भी बीजेपी और एनडीए की ऐतिहासिक जीत को प्रमुखता से अपने पहले पन्ने पर जगह दी है. इस चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर अकेले 300 सीटों का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है. देश के कई राज्यों में पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी सीटें जीत ली हैं.

वीवीपैट की पर्चियों से मिलान करने के कारण चुनाव नतीजे देर रात तक स्पष्ट नहीं हो पाए. लेकिन खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने अकेले ही एक बार फिर से पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली इस ऐतिहासिक जीत पर देश-दुनिया के कई शीर्ष लोगों ने बधाई दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×