राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर एक तरफ देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है, दूसरी तरफ हिंदू महासभा की नेशनल सेक्रेटरी शकुन पांडे ने महात्मा गांधी का पुतला बनाकर, उस पुतले पर गोली चलाई. इतना ही नहीं, इसके बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे की मूर्ति पर माला चढ़ाकर जश्न मनाया.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, शकुन पांडे ने महात्मा गांधी के पुतले पर नकली बंदूक से गोली चलाई, जिसके बाद पुतले से खून निकलता दिखाया गया. वीडियो में आवाज आ रही है, ''अभी मत चलाना, अभी फोटो सेशन चल रहा है.''
पुतले पर गोली चलाते हुए शकुन पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है.
हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया. वायरल वीडियो में शकुन पांडेय गांधी के पुतले को गोली मारते हुए नजर आ रही हैं. गोली मारने के लिए एक नकली बंदूक का इस्तेमाल किया गया.
गोली मारने के बाद शकुन ने गांधी के हत्यारे गोडसे को माला पहनाई. बाद में कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां भी बांटी गईं.
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया हो. हिंदू महासभा अक्सर ही 30 जनवरी को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है. इस दिन इस संगठन के कार्यकर्ता मिठाइयां बांटकर जश्न मनाते हैं.
पूरा देश महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता मानता है, जबकि हिंदू महासभा महात्मा गांधी को देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार मानती है.
महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
30 जनवरी, 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)