ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैसूर: पुलिस ने कराई हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी

कई संगठनों इस शादी का विरोध कर रहे थे और धमकियां दे रहे थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैसूर में पुलिस के पहरे से सजे पंडाल में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी संपन्न हुई. इस जोड़े ने हिंदूवादी संगठनों की ओर से मिल रही तमाम धमकियां को दरकिनार करते हुए एक दूसरे का हाथ थामा है. मैसूर की पुलिस ने शादी के पूरे पंडाल को पुलिसकर्मियों से लैस कर दिया.

मैसूर पुलिस ने पूरे पंडाल की मजबूती से सुरक्षा की है. इस मौके पर किसी बाहरी संगठन का प्रभाव नहीं पड़ा है. 
टीआर सुरेश, मैसूर सिटी डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर)

हिंदूवादी संगठनों ने इस शादी को लव-जिहाद का नाम दिया है. लड़की के इस्लाम धर्म को कुबूल करने के फैसले का इन संगठनों ने पुरजोर विरोध किया है. इन संगठनों के विरोध से डरकर ही लड़की के घरवालों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×